लकड़बग्घे के हमले में आधा दर्जन घायल, तीन गंभीर
मोरेनाPublished: Oct 20, 2021 06:28:09 pm
गोली मारकर ढेर किया
सुबह 4.30 बजे लोग सोकर उठ रहे थे, कुछ पशुओं को चारा-पानी करने की तैयारी में थे, कुछ नींद में ही थे


गांव में मरा पड़ा लकड़बग्घा और जानकारी लेते विधायक।
पोरसा/मुरैना. पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम किर्रायंच में बुधवार को सुबह 4.30 बजे के जब लोग नींद में थे, तब जंगली जानवर लकड़बग्घे (हायना) ने अचानक हमला कर दिया। एक-एक कर आधा दर्जन घरों में लकड़बग्घा घुसा, लोगों ने भगाने का प्रयास किया तो हमला किया। हमले में तीन लोग गंभीर घायल हैं। आधा दर्जन मवेशी भी घायल हुए हैं। खूंखार लकड़बग्घे को बेकाबू देखकर ग्रामीणों ने गोली मारकर ढेर किया तब लोगों ने चैन की सांस ली।