फैक्ट फाइल 100 से ज्यादा चिकित्सकों की कमी है जिले भर में।
50 विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद स्वीकृत हैं जिला अस्पताल में।
05 पदों पर ही विशेष चिकित्सकों की है पदस्थापना है।
45 विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद हैं रिक्त है जिला अस्पताल में।
27429 प्रसव हुए अप्रैल से दिसंबर २०२१ तक जिले में।
2878 प्रसव प्राइवेट संस्थाओं में कराए गए जिले भर में।
591 महिलाओं के प्रसव घरों पर कराए गए जिले भर में।
कथन-
हर गांव में ग्राम स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिए, लेकिन सुविधाएं नहीं हैं। बीमार होने पर मरीजों को 20 किमी दूर मुरैना या 26 किमी दूर चक्कर काटकर जौरा जाना पड़ता है।
रामगोपाल पांडे, कृषक, सुमावली।
-चिकित्सकों व स्टाफ की जिले भर में कमी है। जिला अस्पताल में मरीजों का भार बहुत है, लेकिन विशेषज्ञों के 50 में से 45 पद खाली हैं। ऐसे में सीजन पर जब ओपीडी 1500 तक पहुंचने लगती है तो व्यावहारिक समस्या आती है।
डॉ. विनोद गुप्ता, सिविल सर्जन, जिला अस्पताल, मुरैना।