scriptचिकित्सक के खिलाफ कार्र्वाई और गणेशी हॉस्पीटल शील नही किया तो होगा आंदोलन | If action is not taken against the doctor and Ganeshi Hospital is not sealed, then there will be agitation | Patrika News
मोरेना

चिकित्सक के खिलाफ कार्र्वाई और गणेशी हॉस्पीटल शील नही किया तो होगा आंदोलन

– कुशवाह महासभा ने कहा, सिर्फ चिकित्सक वह भी रसिया के करके आए डिग्री, हर बीमारी का कर रहे इलाज
– अखिल भारतीय कुशवाह महासभा फिलर हुई लामबंद, दिया कलेक्टर को ज्ञापन

मोरेनाSep 11, 2024 / 12:46 pm

Ashok Sharma

मुरैना. अखिल भारतीय कुशवाह महासभा बैनर पर समाज के लोंगों ने बडी संख्या में एकत्रित होकर जनसुनवाई में अपर कलेक्टर को ज्ञापन दिया। कुशवाह महासभा ने कहा है कि गणेशी हॉस्पीटल को सील कर चिकित्सक अमित गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाए अन्यथा समाज बड़ा आंदोलन करेगा।
कुशवाह समाज ने कलेक्टर को दिए ज्ञापन में कहा है कि पांच सितंबर को गणेशी हॉस्पीटल में चिकित्सक की लापरवाही से अशोक कुशवाह (30) की मौत हो गई थी। उसके बाद एसडीएम ने आश्वासन दिया था कि हॉस्पीटल को सील कर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की हैं। इसको लेकर समाज में आक्रोश है। हास्पीटल के संचालक डॉक्टर अमित गुप्ता के द्वारा अपनी डॉक्टरी की डिग्री रसिया से की है, उक्त डिग्री की आड़ में आमजन की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। उक्त हास्पीटल में डॉ. गुप्ता के अलावा कोई अन्य चिकित्सक नहीं है फिर भी सभी प्रकार का इलाज किया जा रहा है। डॉक्टर के द्वारा अपना जो स्टाफ रखा गया है वह भी डिग्रीधारी नहीं है उनके द्वारा अपने उक्त हास्पीटल में अनट्रेंड स्टाफ रखा गया है।
  • दो लाख रुपए पनिहाई लेकर पांच भैंस छोड़ी, पांच अभी बदमाशों के कब्जे में
    पुलिस अधीक्षक के यहां सुमावली थाना क्षेत्र के टीकैतपुरा गांव निवासी दिनेश सिंह गुर्जर ने शिकायत की है कि चोरों ने छह महीनें चोरी की गई 5 भैंसो को दो लाख रुपए पनिहाई लेकर वापस कर दिया है लेकिन पांच भैंसे अब भी उनके कब्जे में हैं। उनको वापस दिलाया जाए। शिकायत में दिनेश गुर्जर ने कहा है कि पांच भैंस अभी भी बदमाशों के कब्जे में हैं, उनकी वापसी के लिए दो लाख रुपए पनिहाई (फिरौती) और मांगी जा रही है।
  • बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने थाने गए युवक को मारा थप्पड़
    पुराना जौरा निवासी दीपक कुशवाह गोसेवक ने अन्य गोसेवकों के साथ पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है कि 3 सितंबर को वह मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट करने जौरा थाने गया था। मुझे थाने में सत्यभान कुशवाह शिक्षक भी मिल गए उनसे आरक्षक रामभरत गुर्जर गालियां दे रहा था, जिसका विरोध करने पर उक्त आरक्षक ने मुझको चांटा मार दिया।

Hindi News / Morena / चिकित्सक के खिलाफ कार्र्वाई और गणेशी हॉस्पीटल शील नही किया तो होगा आंदोलन

ट्रेंडिंग वीडियो