script

पैसे मांगे तो दुकानदार की मारपीट कर 50 हजार रुपए छीने

locationमोरेनाPublished: Oct 31, 2021 09:33:27 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– पुलिस ने सामान्य मारपीट की धाराओं में किया अपराध दर्ज

पैसे मांगे तो दुकानदार की मारपीट कर  50 हजार रुपए छीने

पैसे मांगे तो दुकानदार की मारपीट कर 50 हजार रुपए छीने


मुरैना. शहर की एम एस रोड बैरियर पर सडक़ पर कलई व डिस्टेंपर सहित अन्य सामान बेच रहे दुकानदार रविन्द्र तोमर निवासी आमपुरा की कुछ लोगों ने इसलिए मारपीट कर दी कि उसने डिस्टेंपर के पैसे मांग लिए। बचाव में आए उसके वृद्ध रामदयाल तोमर व पड़ोसी दुकानदार अमरपाल चौहान की भी मारपीट कर दी। घटना रविवार की शाम छह बजे की है। बदमाशों ने मारपीट के साथ दिन भर की बिक्री के रुपए करीब ५० हजार भी गल्ले मेें से उठाकर ले गए। सिटी कोतवाली पुलिस ने सामान्य मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
दुकानदार रविन्द्र ङ्क्षसह तोमर ने बताया कि मैं, मेरे मामा व अन्य लोग सडक़ पर फड़ लगाकर दुकानदार कर रहे हैं। शाम के समय दो तीन लडक़े आए, उन्होंने १५० रुपए का डिस्टेंपर खरीदा और बोले पैसे वापस करो। जब उनसे पूछा तो बोले हमने ५०० रुपए दिए थे, उनमें से डिस्टेंपर के पैसे काटकर अन्य पैसे हमारे वापस कर दो। जबकि दुकानदार का कहना हैं कि कोई पैसे नहीं दिए, पैसे मांगने पर ही विवाद करने लगे। उन्होंने फोन करके आमपुरा, गोपाल पुरा से करीब दो दर्जन लडक़े बुला लिए, उनके साथ रविन्द्र गुर्जर, सतीश गुर्जर, सत्यवीर गुर्जर आए थे। आरोपियों ने मारपीट की और गल्ले में रखे करीब ५० हजार रुपए समेटकर ले गए। सिटी कोतवाली पुलिस ने सामान्य मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
कथन
– दुकानदार सोमवार को मेरे कार्यालय में आकर मिलें, उनकी जो भी समस्या है, उसका समाधान किया जाएगा।
अतुल सिंह, सीएसपी, मुरैना

ट्रेंडिंग वीडियो