script

एसडीएम के सामने बोला झूठ तो खुली अफसर की पोल

locationमोरेनाPublished: Jan 09, 2021 11:55:28 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान एसडीएम का ओपीडी पर रहा फोकस

एसडीएम के सामने बोला झूठ तो खुली अफसर की पोल

एसडीएम के सामने बोला झूठ तो खुली अफसर की पोल

मुरैना. एसडीएम आरएस बाकना ने जिला चिकित्सालय का शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान क्षय रोग विभाग के एक कक्ष में एक्सपायरी दवा रखी थी। जिसकी एसडीएम ने चाबी मांगी तो क्षय रोग अधिकारी ने पहले तो कहा चाबी आ रही है बाद में बोले चाबी नहीं मिली। तब एसडीएम ने ताला तुड़वाया। दवा स्टोर में टीबी की एक्सपायर दवाई पाईं गई। जिन्हें देखकर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त की और सिविल सर्जन डॉ. एके गुप्ता को तत्काल दवा स्टोर से एक्सपायर दवा निकालने के निर्देश दिए।
इस पर सिविल सर्जन गुप्ता ने बताया कि एक्सपायर दवाइयों को गठित समिति द्वारा विनिष्टिकरण की कार्यवाही की जाती है। यह कार्रवाही टीम द्वारा दो दिवस के अंदर पूर्ण कर ली जाएगी। पत्रिका ने ८ जनवरी को ‘वृद्ध दम्पत्ति पूछ रहे लोगों से, काए लल्लू डॉक्टर कब आएंगे’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। वहीं ७ जनवरी को ‘बदबू मारते पतले और फटे हुए कंबल, कैसे रुकेगी इनमें ठंड’ शीर्षक से खबर के प्रकाशित की थी। एसडीएम के निरीक्षण से पूर्व अस्पताल प्रबंधन ने स्टोर में रखे नए कंबल निकालकर मरीजों को वितरित कर दिए। वहीं एसडीएम का भी निरीक्षण के दौरान ओपीडी पर ज्यादा फोकस रहा। एसडीएम ने मैटरनिटी वार्ड में निरीक्षण किया। जहां उन्होंने बच्चे को जन्म देने वाली माताओं से जिला चिकित्सालय से मिलने वाली दवा एवं सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। जिसमें सभी ने सकारात्मक जबाव दिए। एसडीएम ने ओपीडी कक्षों में लाइट लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही डॉक्टरों के लिए वॉसरूम में साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण उन्होंने असंतोष व्यक्त किया और सिविल सर्जन से शीघ्र दुरूस्त कराने के निर्देश दिए।

ट्रेंडिंग वीडियो