scriptचंबल में फलफूल रहा अवैध हथियारों का कारोबार | Illegal arms trade booming in Chambal | Patrika News
मोरेना

चंबल में फलफूल रहा अवैध हथियारों का कारोबार

– दो दिन पूर्व पकड़ी जा चुकी है हथियार बनाने की फैक्ट्री, उसके बाद भी आए दिन पकड़ रहे अवैध हथियार

मोरेनाApr 04, 2024 / 10:44 am

Ashok Sharma

चंबल में फलफूल रहा अवैध हथियारों का कारोबार

चंबल में फलफूल रहा अवैध हथियारों का कारोबार

मुरैना. चिन्नौंनी थाना क्षेत्र के जरैना गांव से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मौके से 10 देशी कट्टे, 1 हाथ की बनी 315 बोर की अधिया, 315 बोर का 1 व 12 बोर के 3 जिन्दा राउन्ड एवं अवैध हथियार निर्माण की बड़ी मात्रा में सामग्री जब्त की है।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध हथियार तस्करों एवं निर्माताओं पर कार्रवाई हेतु जिले भर के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। इस पूरी कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी दीपेन्द्र यादव की अहम भूमिका रही है। एक अपै्रल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम जरैना के एक भवन में कुछ लोग अवैध हथियारों का निर्माण करने हेतु फैक्ट्री संचालित कर रहे हैं। चिन्नौंनी पुलिस द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जौरा, चिन्नौंनी पुलिस की दो टीमों का गठन किया गया एवं सायबर सेल प्रभारी दीपेन्द्र यादव को पुलिस अधीक्षक ने विशेष रूप से मौके पर भेजा। पुलिस पार्टी ग्राम जरैना में स्थित एक भवन पर पहुंची तो भवन के अंदर अवैध हथियारों का निर्माण कार्य होते हुए मिला। पुलिस को देखकर अंदर उपस्थित दो व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिसमें से एक आरोपी बल्लू उर्फ बलवीर (24) पुत्र सुरेश कुशवाह को पुलिस की मदद से घेर कर पकड़ा। दूसरा आरोपी विजय सिंह कुशवाह निवासी जरैना अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग गया। पकड़े गए आरोपी के हाथ में हस्तनिर्मित देशी 315 बोर की अधिया थी, जिसे वह कंधे से टिका कर अवैध हथियार के कलपुर्जे तैयार कर रहा था, उक्त लोडेड अधिया को कब्जे में लेकर चेक किया गया। भवन से अवैध हथियार व सामग्री जब्त की गई। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
ये सामग्री की जब्त
फैक्ट्री से 10 देशी हाथ के बने 315 बोर के देशी कट्टे, 1 हाथ की बनी 315 बोर की अधिया, एक 315 बोर का जिन्दा राउंड, 12 बोर के तीन जिन्दा राउंड तथा अवैध हथियार बनाने की सामग्री जिसमें 4 बैरल लोहे के, 2 लोहे की समली, 9 रेतनी, 1 कट्टा ढालने का सांचा लोहे का बना हुआ, 315 बोर के 6 खाली खोके, 32 अधबने कट्टों की बॉडी, 32 बॉडी कवर प्लेट, 22 टिगर, 40 हैमर, 44 बॉडी लॉकिग पिन, 2 हथोडी, 30 स्प्रिंग, 2 चुडी मशीन, 9 फनर, बैल्डिग रोड 40 नग, 3 पेचकस, 1 बैल्डिंग मशीन, 115 लोहे की पत्ती, 26 बैरल औपनिंग कैट सपोटर, कोयला 3 किलो ग्राम, बैल्डिंग चार्ज डिब्बा 1, चुडी बिट 4 नग, एक लोहे का गाटर का टुकडा, 5 एमरी पत्ता, 6 कटिंग ब्लेड, 3 बेरल पाईप, 2 टॉकी लोहे की, 4 बड़े बोल्ट, 3 सुम्मा, 1 रांपी इत्यादि सामग्री जब्त की गई है।
4 हजार रुपए का बेचते थे कट्टा
पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी ने बताया कि एक कट्टा चार हजार रुपए में बेचते थे। इसके लिए पूर्व में ही ऑर्डर लिया जाता था, उसके बाद एडवांस आने पर हथियार तैयार करते थे। वर्तमान में जो अवैध हथियार जब्त किए हैं, वह किसका ऑर्डर था, इसके लिए पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
आठ दिन पूर्व ग्वालियर भेज चुके हैं हथियारों की खेप
पुलिस के अनुसार आरोपियों ने अवैध हथियारों का निर्माण कर आठ दिन पूर्व 20 हथियार की एक खेप ग्वालियर सप्लाई कर चुके हैं। पुलिस ने आरोपी को दो दिन की रिमांड पर लिया है। इस दौरान पुलिस पूछताछ में यह पता करेगी कि ये हथियार किसको सप्लाई किए गए हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8wa6i4
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो