scriptनगरा गांव से पकड़ी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री, आरोपी फरार | Illegal manufacturing factory caught from Nagra village, accused absco | Patrika News

नगरा गांव से पकड़ी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री, आरोपी फरार

locationमोरेनाPublished: Jul 08, 2020 09:31:09 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

४० पेटी अवैध शराब, खाली क्वाटर, ढक्कन बड़ी संख्या में जब्त – सिटी कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

नगरा गांव से पकड़ी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री, आरोपी फरार

नगरा गांव से पकड़ी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री, आरोपी फरार


मुरैना. माताबसैया थाना क्षेत्र के नगरा गांव में संचालित अवैध रूप से देशी मदिरा बनाने की फैक्ट्री सिटी कोतवाली पुलिस ने माताबसैया पुलिस को हमराह लेकर पकड़ी। रात के अंधेरे में आरोपी पुलिस को देखकर भाग गए। पुलिस ने मौके से अवैध रूप से निर्मित ४० पेटी शराब सहित बड़ी मात्रा में अन्य वारदाना बरामद किया गया है।
सिटी कोतवाली टी आई अजय चानना को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि नगरा गांव में प्रताप डंगस व नेतराम पुत्र रामदुलारे गुर्जर अवैध रूप से अपने घरों में ही फैक्ट्री लगाकर अवैध रूप से शराब का निर्माण कर रहे हैं। टी आई चानना ने उक्त सूचना से पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानियां को अवगत कराया। उन्होंने एएसपी हंसराज सिंह व सीएसपी सुधीर सिंह कुशवाह के निर्देशन में टी आई चानना को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार बुधवार की दरम्यानी रात को माता बसैया थाना पुलिस को साथ लेकर नगरा गांव में दबिश दी। उनके साथ स्टेशन रोड थाने का फोर्स भी था। पुलिस को देखकर आरोपी प्रताप व नेतराम मौके से भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के घर पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पाई गई। वहां से बड़ी मात्रा में वारदाना बरामद किया गया है। माता बसैया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट एवं आबकारी विभाग की नकली सील व पैड पाए जाने पर धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया है।
कहां से क्या माल बरामद किया
पुलिस ने आरोपी नेतराम गुर्जर के घर से २५ पेटी देशी फैक्ट्री में बनी हुई शराब, चार पांच बोरा खाली बारदाना (४५०० खाली बोतल १८० एमएल की), २००० खाली ढक्कन नीले रंग के, २००० खाली ढक्कन पीले रंग के, एक जरीकेन हरे रंग की, बीस खाली कार्टून गत्ते के, एक मशीन बोतलों के ढक्कन लगाकर सील बंद करने की, चार जरीकेन नीले रंग की, एक जरीकेन हरे रंग की ५०-५० लीटर की बरामद हुई हैं। एक जरीकेन में करीब आठ लीटर ओपी भरी होना पायी गई। देशी मदिरा प्लेन के १००० रेपर तथा देशी मदिरा मसाला के २७ रेपर व ढक्कन के ऊपर लगने वाला चमकना स्टीकर का रोल एक नग व एक सील जिस पर मुरैना बैच नंबर १८ और १० जून २० अंग्रेजी में लेख है। एक सील पैड बरामद हुआ है। प्रताप डंगस के घर से १३ पेटी देशी मदिरा मसाला तथा दो पेटी देशी मदिरा प्लेन, तीन बोरा खाली बारदाना (३००० खाली बोतल १८० एमएम की), २००० खाली ढक्कन नीले रंग के, १५०० खाली ढक्कन पीले रंग के, ३० खाली कार्टून गत्ते के, एक मशीन तोबलों के ढक्कन लगाकर सील बंद करने की, दो जरीकेन नीले रंग की, एक जरीकेन हरे रंग की, एक सफेद रंग की ५०-५० लीटर की तथा देशी मदिरा प्लेन के ४७० रेपर बरामद किए हैं।
दो आरोपी दूसरे गांव के, वह भी फरार
पुलिस ने आरोपियों के आसपास रहने वाले लोगों से पूछताछ के दौरान पाया कि आरोपी प्रताप डंगस व नेतराम गुर्जर के साथ कल्ली गुर्जर निवासी शिवलाल का पुरा और वकील गुर्जर निवासी सूआलाल का पुरा भी इस फैक्ट्री को संचालित कराने में शामिल थे। पुलिस उनकी भी तलाश कर रही है। उक्त आरोपी ओपी से मदिरा निर्माण अवैध तौर पर करके तथा नकली सील सिक्का लगाकर उसे शासकीय होने का भ्रम डालकर उसका विक्रय करने हेतु तैयार करते थे।
कार्रवाइ के दौरान पुलिस टीम में ये रहे शामिल
टी आई सिटी कोतवाली चानना के अलावा माता बसैया थाना प्रभारी साधू सिंह गुर्जर, सिटी कोतवाली के उप निरीक्षक रामवीर सेंथियां, उप निरीक्षक तेज प्रकाश बौहरे, एएसआई गुलाब सिंह, प्रआ जयप्रकाश शर्मा, किशन सिंह, प्रेमनारायण, आरक्षक योगेन्द्र गुर्जर, प्रशांत शर्मा, जितेन्द्र ङ्क्षसह, विनोद खरे, सुनील यादव तथा थाना स्टेशन रोड से आरक्षक कपिल पचौरी, बिजेन्द्र पाराशर, अराफत, प्रआ चालक बाचाराम शर्मा शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो