मोरेना

10 की रसीद थमाकर दुकानदारों से 40 रुपए की अवैध वसूली

– सब्जी मंडी व बाजार वसूली का नए सिरे से एक करोड़ से अधिक का हुआ ठेका

मोरेनाMay 18, 2022 / 09:54 pm

Ashok Sharma

10 की रसीद थमाकर दुकानदारों से 40 रुपए की अवैध वसूली


मुरैना. नगर निगम ने नए सिरे से शहर फुटपाद व सब्जी मंडी का ठेका दे दिया है। इस बार एक करोड़ से अधिक राशि का ठेका हुआ है। ठेकेदार के लोगों द्वारा सब्जी मंडी में दुकानदारों से अवैध वसूली की जा रही है। दुकानदारों ने बताया कि दस रुपए की रसीद थमाकर ४० रुपए वसूले जा रहे हैं, नहीं देने पर ठेकेदार के लोग झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। यह वसूली मई की प्रथम सप्ताह से शुरू की गई है।
नगर निगम की अनदेखी के चलते ठेकेदार के लोग खुलेआम अवैध वसूली कर रहे हैं। सब्जी मंडी में एक दुकानदार से ३० रुपए अधिक वसूले जा रहे हैं। यहां करीब दो सौ दुकानदार हैं, इस लिहाज से देखा जाए तो रोजाना छह हजार रुपए और महीने पर करीब पौने दो लाख रुपए की अवैध वसूली की जा रही है। ऐसा नहीं हैं कि नगर निगम के जिम्मेदारों को पता नहीं हो लेकिन कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह सब नगर निगम व ठेकेदार की सांठगंाठ से चल रहा है। अवैध वसूली को लेकर दुकानदारों में काफी आक्रोश है, अगर समय रहते नगर निगम ने ध्यान नहीं दिया तो यह आक्रोश सडक़ों तक पहुंच सकता है।
सफाईकर्मी भी कर रहे हैं वसूली
दुकानदारों ने बताया कि ठेकेदार के अलावा सफाईकर्मी अलग वसूली करते हैं। पांच रुपए हर दुकानदार से टेरर टैक्स जैसी वसूली कर रहे हैं और इसके अलावा मनचाहे जो सब्जी अपने हाथों से उठाकर ले जाते हैं। मजाल है कि कोई दुकानदार इसका विरोध करे। इन सफाईकर्मियों को नगर निगम से वेतन मिलता है, उसके बाद भी दुकानदारों से जबरन वसूली कर रहे हैं।
बस स्टैंड की मंडी में भी मनमानी वसूली
बैरियर बस स्टैंड परिसर में स्थित सब्जी मंडी में भी ठेकेदारों के लोगों द्वारा मनमानी वसूली की जा रही है। यहां भी दस रुपए की रसीद थमाकर ४० से ५० रुपए तक अवैध वसूली की जा रही है। यहां ठेकेदार के अलावा कुछ असमाजिक तत्व भी सब्जी वालों से अवैध वसूली करते हैं। वहीं सफाईकर्मी भी यहां पीछे नहीं हैं।
स्थानीय विधायक से भी कर चुके हैं दुकानदार शिकायत
बैरियर बस स्टैंड परिसर में स्थित सब्जी दुकानदारों से अवैध वसूली की शिकायत दुकानदार स्थानीय विधायक से भी कर चुके हैं। पूर्व में दुकानदार एकत्रित होकर नारेबाजी करते हुए रैली के रूप में विधायक राकेश मावई के निवास पर गए थे। उस समय विधायक प्रतिनिधि रविन्द्र मावई ने नगर निगम आयुक्त से फोन पर बात की और दुकानदारों को चलता कर दिया। कोई सुनवाई नहीं हुई तो दुकानदार वापस हो गए।
फर्जी रसीद थमाकर की जा रही वसूली
सब्जी मंडी में दुकानदारों को फर्जी रसीद थमाकर वसूली की जा रही है। जो रसीद दुकानदारों को दी जा रही है, उस पर नगर निगम की कोई मोहर नहीं लगी है और जारी कर्ता के हस्ताक्षर भी नहीं हैं। इससे अनुमान लगाया जा सकता है इस गौरखधंधे में नगर निगम के कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं।
कथन
– ठेकेदार के लोग आते हैं और दस रुपए की रसीद थमाकर ४० रुपए ले जाते हैं।
बंटी, सब्जी विक्रेता
– ठेकेदार के अलावा सफाईकर्मी अलग वसूली करते हैं, नहीं दो झगड़े पर उतारू जो जाते हैं।
नरेश सिंह, सब्जी विक्रेता
– दुकानदार शपथ पत्र दें कि उनसे अवैध वसूली की जा रही है, हम ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
संजीव जैन, आयुक्त, नगर निगम

Home / Morena / 10 की रसीद थमाकर दुकानदारों से 40 रुपए की अवैध वसूली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.