मुरैना में दिन दहाड़े गल्ला व्यापारी के 2.16 लाख रुपए किए पार
मोरेनाPublished: Jul 30, 2023 06:19:48 pm
- बाइक से डंडा लेकर आए थे बदमाश, सीसीटीवी कैमरे में कैद, संख्या में पांच बताए गए हैं बदमाश


मुरैना में दिन दहाड़े गल्ला व्यापारी के 2.16 लाख रुपए किए पार
मुरैना. शहर के फाटक बाहर राम नगर तिराहे पर रविवार की सुबह दुकान खोलते समय बाइक सवार बदमाशों ने व्यापारी का बैग पार कर दिया। बैग में २.१६ लाख रुपए रखे थे। बदमाश हाथ में डंडा लेकर आए थे। अगर व्यापारी विरोध भी करता तो वह हमले के मूंड़ में आए थे।
जानकारी के अनुसार बड़ोखर निवासी संतोष बंसल की रामनगर तिराहे पर डंडोतिया मार्केट में गल्ला (अनाज) की दुकान हैं। व्यापारी किसानों से अनाज खरीदता है, उनको नगद भुगतान के चलते वह बैग में घर से २.१६ लाख रुपए लेकर आया था। रविवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे व्यापारी ने बैग रखकर दुकान का एक तरफ का ताला खोल लिया था, दूसरे तरफ का ताला खोल रहा था तभी बाइक से तीन बदमाश आए। एक बाइक पर बैठा रहा, दूसरा डंडा लिए खड़ा रहा और तीसरे ने बैग उठाया और दौड़ लगा दी। दो लोग पास ही में स्थित गली में खड़े थे, अगर व्यापारी विरोध करता तो आरोपी हमले के इरादे से डंडा लेकर गए थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
सीएसपी से मिले व्यापारी, कहा- लूट का मामला दर्ज किया जाए
गल्ला व्यापारी संतोष बंसल के साथ अन्य व्यापारी सीएसपी कार्यालय पहुंचे और वहां सीएससी से लूट का मामला दर्ज करने की मांग की। सीएसपी ने उनको समझाया कि जो घटनाक्रम हुआ है, वह लूट की श्रेणी में नहीं आता बल्कि चोरी का मामला बनता है।
कथन
- गल्ला व्यापारी के २.१६ लाख रुपए बदमाशों ने पार कर दिए हैं। व्यापारी लूट का मामला दर्ज कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन घटनाक्रम चोरी का ही है। सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की पहचान कर रहे हैं, आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे।
रविन्द्र कुमार, थाना प्रभारी, स्टेशन रोड