
जोधा बायोफ्यूल प्रोडक्ट की होगी सम्पत्ति कुर्क
मुरैना. बिजली कपंनी द्वारा इन दिनों बकाया राशि के भुगतान का अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मैं संत जोधा बायोफ्यूल प्रोडक्ट सिकरौदा की सम्पत्ति कुर्क करने की तैयारी की जा रही है। इस पर बकाया राशि जनवरी २०२० की स्थित में १०६५२०३ रुपए है। जिसकी तामीली न होने पर १२ मार्च को आर आर सी (नोटिस) बकायेदार के परिसर सिकरौदा धौलपुर रोड पर दो स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में चस्पा किया गया है। बकाएदार को सात दिवस में बकाया राशि जमा करने हेतु समय दिया गया है। उक्त समयावधि के पश्चात म प्र भू राजस्व संहिता १९५९ की धारा १४७ के अंतर्गत कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। महाप्रबंधक शिशिर गुप्ता ने बताया कि संत जोधा बायोफ्यूल प्रोडक्ट में भारत गोयल, अरुणा गुप्ता, रामप्रकाश शर्मा, ललित गुप्ता, उमेश गुप्ता, गिरीश चंद्र गोयल, कमल किशोर गुप्ता हैं। उपरोक्त सभी साझेदारों के घर प दुकानों के कनेक्शन काटने का भी नोटिस जारी किया गया है।
बकाएदारों के यहां हो रही है निगरानी
जिन बकायेदारों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं, उनके यहां एक्स आर्मी मेन अथवा विभागीय कर्मचारियों की ड्यूटी निगरानी के लिए लगाई जा रही है। ये कर्मचारी ये देखते हैं कि बकायेदार तब तक बिजली का बिल नहीं भरते तब तक कहीं और जगह से बिजली का कनेक्शन न ले।
Published on:
18 Mar 2020 08:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरैना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
