scriptJournalist injured in Tiger Mohan's attack still in panic | टाइगर के हमले में बाल-बाल बचे युवक की आपबीती, बोला- ड्रम में घुसकर ढक्कन लगाया, बाघ ड्रम पर मारता रहा पंजे | Patrika News

टाइगर के हमले में बाल-बाल बचे युवक की आपबीती, बोला- ड्रम में घुसकर ढक्कन लगाया, बाघ ड्रम पर मारता रहा पंजे

locationमोरेनाPublished: Nov 20, 2022 05:14:11 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

गांव में घुसे बाघ ने युवक पर किया था हमला...सूझबूझ से बची जान..कहता है लग रहा था आज बाघ मार ही डालेगा...

टाइगर के हमले में बाल-बाल बचे युवक की आपबीती, बोला- ड्रम में घुसकर ढक्कन लगाया, बाघ ड्रम पर मारता रहा पंजे
टाइगर के हमले में बाल-बाल बचे युवक की आपबीती, बोला- ड्रम में घुसकर ढक्कन लगाया, बाघ ड्रम पर मारता रहा पंजे

मुरैना. राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से भागकर मुरैना के रूनीपुर गांव में घुसे बाघ (TIGER)ने जिस पत्रकार युवक पर अटैक किया था वो युवक अभी भी टाइगर अटैक की दहशत में है। रातों की नींद उड़ चुकी है और नींद आती भी है तो सपने में भी बाघ (टाइगर) ही नजर आता है। ठंड के मौसम में भी पसीने पसीने हो जाता है। ऐसा महसूस करता है कि बाघ कहीं आसपास ही है और उस पर हमला कर देगा। ये बात खुद घायल पत्रकार ने बताई हैं। बता दें कि 17 नवंबर को रूनीपुर गांव में बाघ घुसने की सूचना मिलने के बाद पत्रकार कवरेज करने के लिए पहुंचा था और इसी दौरान बाघ ने उस पर हमला कर दिया था और उसकी जान बाल बाल बची थी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.