script

दिनदहाड़े कियोस्क सेंटर संचालक को मारी गोली

locationमोरेनाPublished: Apr 07, 2020 08:39:20 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बदमाशों के चेहरे – लॉक डाउन के चलते चप्पे चप्पे पर पुलिस, फिर भी बदमाश हुए फरार

दिनदहाड़े कियोस्क सेंटर संचालक को मारी गोली

दिनदहाड़े कियोस्क सेंटर संचालक को मारी गोली


मुरैना. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा तालाब रोड के बगल से ग्राहक सेवा केंद्र पर बाइक सवार बदमाश ने दिन दहाड़े कट्टे से फायर कर कियोस्क संचालक को घायल किया और मौके से अपने एक अन्य साथी के साथ फरार हो गया। आरोपियों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुके हैं पुलिस उनकी तलाश कर रही है। खास बात यह है कि इन दिनों लॉक डाउन चल रहा है और चारों तरफ पुलिस का पहरा है, उसके बाद भी बदमाश दिन दहाड़े फायरिंग कर फरार हो गए। ये कैसा लॉक डाउन कि पुलिस की मौजूदगी में आरोपी फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार होतम सिंह उर्फ रिंकू राजपूत कियोस्क सेंटर पर काम कर रहा था तभी मंगलवार को लगभग 12:30 बजे केंद्र पर एक लडक़ा उम्र लगभग 27 वर्ष एक छोटे बच्चे उम्र 7 साल के साथ आया और कहा मेरा जीरो खाते का बैलेंस चेक कर दो। कियोस्क संचालक ने कहा लाइन में लगकर आओ। इसी बात पर वह गालियां दीं और देख लेने की धमकी देकर चला गया। करीब दो बजे फिर वह हमारे ग्राहक सेवा केंद्र पर आया और उसके साथ एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर और था। जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष की थी उनमें से एक व्यक्ति ने 315 बोर का कट्टा निकालकर मुझे जान से मारने की नियत से सीधा फायर किया, गोली बैंक के शटर में लगती हुई होतम के दाहिने पैर के पंजे में लगी और वह गिर पड़ा। गोली मारने के बाद आरोपी मोटरसाइकिल से तालाब रोड की तरफ भाग गए। पुलिस ने होतम सिंह की रिपोर्ट पर तीन अज्ञात लोगों के हत्या के प्रयास का खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव भी शाम के समय पोरसा पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

ट्रेंडिंग वीडियो