scriptKuldeep Dandotia won silver medal in World Benchpress Championship | पैर की हड्डी टूटी- डली रॉड फिर भी गए और वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत लिया मेडल | Patrika News

पैर की हड्डी टूटी- डली रॉड फिर भी गए और वर्ल्ड चैंपियनशिप में जीत लिया मेडल

locationमोरेनाPublished: May 28, 2023 12:43:46 pm

Submitted by:

deepak deewan

संघर्ष से सफलता : हादसे के बाद पैर में डली रॉड, डॉक्टर ने कहा था-कभी नहीं खेल सकेगा, वर्ल्ड बैंचप्रेस चैंपियनशिप में लहराया तिरंगा, दक्षिण अफ्रीका में जगमगाया मुरैना का कुलदीप, जीत लाया सिल्वर, पिता और कोच ने बढ़ाया हौसला

kuldeep_morena.png
दक्षिण अफ्रीका में जगमगाया मुरैना का कुलदीप

मुरैना. एमपी के मुरैना के कुलदीप दंडोतिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 19 साल के कुलदीप ने पॉवर लिफ्टिंग की वर्ल्ड बेंचप्रेस चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। दक्षिण अफ्रीका में 26 मई को कुलदीप ने ये मेडल जीता। खास बात यह है कि हादसे में उनके पैर की हड्डी टूट गई थी और इसके बाद रॉड डाली गई। मना करने के बाद भी वे दक्षिण अफ्रीका गए और वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत लिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.