मोरेनाPublished: May 28, 2023 12:43:46 pm
deepak deewan
संघर्ष से सफलता : हादसे के बाद पैर में डली रॉड, डॉक्टर ने कहा था-कभी नहीं खेल सकेगा, वर्ल्ड बैंचप्रेस चैंपियनशिप में लहराया तिरंगा, दक्षिण अफ्रीका में जगमगाया मुरैना का कुलदीप, जीत लाया सिल्वर, पिता और कोच ने बढ़ाया हौसला
मुरैना. एमपी के मुरैना के कुलदीप दंडोतिया ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 19 साल के कुलदीप ने पॉवर लिफ्टिंग की वर्ल्ड बेंचप्रेस चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। दक्षिण अफ्रीका में 26 मई को कुलदीप ने ये मेडल जीता। खास बात यह है कि हादसे में उनके पैर की हड्डी टूट गई थी और इसके बाद रॉड डाली गई। मना करने के बाद भी वे दक्षिण अफ्रीका गए और वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीत लिया।