scriptlakhs of Loot from Galla trader in morena miscreants ran away with bag full of money while opening shop incident captured in CCTV | व्यापारी खोलता रह गया दुकान का ताला, पीछे से लाखों रुपयों से भरा बैग ले गए बदमाश, घटना CCTV में कैद | Patrika News

व्यापारी खोलता रह गया दुकान का ताला, पीछे से लाखों रुपयों से भरा बैग ले गए बदमाश, घटना CCTV में कैद

locationमोरेनाPublished: Jul 30, 2023 01:46:01 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

मुरैना में गल्ला व्यापारी से लाखों की लूट, पीछे से आए बदमाश 2.16 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागे।

loot case in morena
व्यापारी खोलता रह गया दुकान का ताला, पीछे से लाखों रुपयों से भरा बैग ले गए बदमाश, घटना CCTV में कैद

सुशासन के तमाम दावों से इतर मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बात करें सूबे के मुरैना की तो यहां जुर्म की वारदातें कुद अपने ही रिकॉर्ड कायम कर रही हैं। लूटपाट और चोरी की घटनाएं तो मानों यहां थमने का नाम नहीं ले रहीं। ऐसे में पुलिस प्रशासन का खौफ मानों इन बदमाशों पर रत्ती बराबर भी नहीं है। इसी तरह इन बेखौफ बदमाशों ने रविवार को शहर के व्यस्तम इलाके में एक दुकानदार के साथ पलक झपकते ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह दुकानदार अपनी दुकान खोलने आयास इसी बीच पीछे से आए तीन बदमाश रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग निकले। लीट की ये वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.