मोरेनाPublished: Jul 30, 2023 01:46:01 pm
Faiz Mubarak
मुरैना में गल्ला व्यापारी से लाखों की लूट, पीछे से आए बदमाश 2.16 लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागे।
सुशासन के तमाम दावों से इतर मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बात करें सूबे के मुरैना की तो यहां जुर्म की वारदातें कुद अपने ही रिकॉर्ड कायम कर रही हैं। लूटपाट और चोरी की घटनाएं तो मानों यहां थमने का नाम नहीं ले रहीं। ऐसे में पुलिस प्रशासन का खौफ मानों इन बदमाशों पर रत्ती बराबर भी नहीं है। इसी तरह इन बेखौफ बदमाशों ने रविवार को शहर के व्यस्तम इलाके में एक दुकानदार के साथ पलक झपकते ही लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। सुबह दुकानदार अपनी दुकान खोलने आयास इसी बीच पीछे से आए तीन बदमाश रुपयों से भरा बैग उठाकर भाग निकले। लीट की ये वारदात घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।