मदद के लिए अब आनंद द्वार का शुभारंभ
आनंद द्वार अभियान का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को कलेक्टर प्रियंका दास ने किया।

अम्बाह. दु:खी, पीडि़त व जरूरतमंदों की मदद के लिए राज्य आनंद संस्थान ने यहां आनंद द्वार अभियान का शुभारंभ किया है। इसके तहत सभी रजिस्टर्ड आनंदकों के घर के दरवाजे पर आनंद द्वार का बोर्ड लगा होगा, जहां पहुंचकर लोग मदद की गुहार कर सकते हैं। आनंद द्वार अभियान का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार को कलेक्टर प्रियंका दास ने किया। उन्होंने कहा कि यह पहल निश्चित तौर पर कारगर साबित होगी। इस अवसर पर अभियान के सूत्रधार-संयोजक डॉ. सुधीर आचार्य व आनन्दक श्याम सिकरवार उपस्थित थे। कलेक्टर ने कहा कि अब जिले में दु:खी, पीड़ित असहाय, और विभिन्न तरीकों से परेशान लोगों की यथा संभव मदद के लिए प्रदेश में पहली बार एक अनूठी पहल की जा रही है। डॉ. सुधीर आचार्य ने बताया कि जिले में पंजीकृत सभी आनन्दकों के दरवाजे पर आनन्द द्वार मानवता के साथी इस तरह की नेम प्लेट लगेगी। जिससे उस क्षेत्र में पीडि़त दुखी परेशान व्यक्ति उस दरवाजे पर जाकर मदद प्राप्त कर सके।
अब पाइए अपने शहर ( Morena News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज