scriptकोविड़ नियमों का पालन कर मनाई महाराज अग्रसेन की जयंती | Maharaj, Agrasen's, anniversary, celebrated, Kovid, rules, Morena news | Patrika News

कोविड़ नियमों का पालन कर मनाई महाराज अग्रसेन की जयंती

locationमोरेनाPublished: Oct 17, 2020 11:44:52 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

अग्रवाल धर्मशाला में हुआ आयोजन एक हजार परिवारों ने की पूजा

कोविड़ नियमों का पालन कर मनाई महाराज अग्रसेन की जयंती

कोविड़ नियमों का पालन कर मनाई महाराज अग्रसेन की जयंती

कैलारस. अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती कैलारस अग्रवाल धर्मशाला में धूमधाम से मनाई। जिसमें कोविड-19 के नियमों का पालन कर महाराज अग्रसेन एवं कुल देवी लक्ष्मीजी का विशाल दरबार बना कर कैलारस के 1100 अग्रवाल परिवार के हजारों लोगों ने सोशल डिस्टेसिंग, माक्स सेनेटाइजर का उपयोग कर भव्य समारोह के साथ देर रात्रि तक मनाई एवं इस अवसर पर पूजा अर्चना करने आए अभी अग्रबंधुओं को प्रसाद वितरण किया गया।
कोरोना काल के चलते इस वर्ष महाराजा का चल समारोह नहीं निकाला गया इसके बावजूद अग्रबन्धुओं ने भारी संख्या में उपस्थित होकर अपने उत्साह को बरकरार रखते हुए सच्चे भाव से अपने कुल प्रवर्तक अग्रसेन महाराज एवं कुल देवी महालक्ष्मीजी की भव्य आरती कर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर चिरोंजी लाल सिंघल, सियाराम गर्ग, मोहन जिंदल, समाज के अध्यक्ष मातादीन सर्राफ, महामंत्री दिनेश सिंघल, हरीश सिंघल, प्रेमप्रकाश सिंघल, ब्रजभूषण बंसल, सेवाराम गुप्ता, केशव गोयनर, पूरन मंगल, सुरेश दीवान, अजय गोयनर, ब्रजेश बंसल अरुण सिंघल, अशोक बंसल, डॉ अशोक गुप्ता, डॉ एस आर सिंघल, डॉ. धु्रव अग्रवाल, अशोक सिंघल, रामकुमार मित्तल, रोशन लाल गुप्ता, राधाकृष्ण सिंघल, महेंद्र गुप्ता, फतेहचंद गोयनर, अनिल गोयनर, संजीव गुप्ता, दिलीप रामपुर, राजू गुप्ता, पवन गोयल, राहुल बंसल, सौरभ बंसल, अतुल सिंघल, अमित गोयल, सहित सेकड़ो अग्रबन्धुओ ने भागीदारी की।
ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित अग्रवाल युवा महासभा कैलारस के द्वारा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा प्राप्त प्रविष्टियों पर निर्णय दिया। जिनमें सिंहासन प्रतियोगिता में मोनिका सिंहल प्रथम, आयुषी गर्ग द्वितीय तथा नीलम गोयल, शरगुन सिंहल तृतीय रहीं। ड्रॉइंग में शरगुन प्रथम, तन्वी बंसल द्वितीय तथा अदिति बंसल तृतीय रहीं। मास्क प्रतियोगिता में निशा बंसल प्रथम, प्रथम गर्ग द्वितीय तथा सुनीता गर्ग तृतीय रहीं। विजयी प्रतियोगियों को डॉ. एसआर सिंहल, डॉ. ए के गुप्ता, डॉ. धु्रव गुप्ता एवं मातादीन सर्राफ द्वारा पुरुष्कार दिए गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो