scriptलॉक डाउन की अफवाह से बढ़ी बाजार में भीड़ | Market crowd increased due to the rumor of lock down | Patrika News

लॉक डाउन की अफवाह से बढ़ी बाजार में भीड़

locationमोरेनाPublished: Jun 15, 2020 08:46:41 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– न मास्क और न सोशल डिस्टेंस, फैल सकता है संक्रमण

लॉक डाउन की अफवाह से बढ़ी बाजार में भीड़

लॉक डाउन की अफवाह से बढ़ी बाजार में भीड़


मुरैना. कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन व प्रशासन आए दिन मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस बनाकर रहने की सलाह दे रहे हैं। पूर्व में सैकड़ों लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है लेकिन लोग सम्हलने का नाम नहीं ले रहे। पिछले कुछ दिनों से देश में फिर से लॉक डाउन की अफवाह के चलते बाजार की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। अगर कोई संक्रमित इस भीड़ के बीच से गुजरा या खरीदारी कर ले गया तो बड़े स्तर पर संक्रमण फैल सकता है। हर काम पुलिस व प्रशासन नहीं कर सकता, कुछ आम आदमी का भी दायित्व बनता है। वह सुरक्षा के उपायों पर स्वयं भी ध्यान रखे और लोगों को जागरुक करे।
शहर के बिहारी पड़ाव, पसारी बाजार की कुछ दुकान, शंकर बाजार के पीछे स्थित पड़ाव में गोपाल कटरा की दुकान, झंडा चौक से आगे बर्तन व कपड़े की दुकान, सदर बाजार में कपड़े की दुकान, छोटी बजरिया सहित अन्य क्षेत्रों की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। न कोई मास्क लगा रहा है और न सोशल डिस्टेंस का ख्याल रख रहा है। ऐसी स्थिति में संक्रमण का खतरा बड़े स्तर पर बढ़ सकता है। विडंवना है कि शुरूआत में कुछ समाजसेवी और दुकानदारों ने सेनेटाइजर व मास्क बांटकर खूब बाहबाही बटोरी लेकिन उनमें से ही कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। अब बाजार की दुकानों पर सेनेटाइजर दिखाई नहीं दे रहा है। जबकि ग्राहक को अंदर प्रवेश से पहले उसके हाथ सेनेटाइज कराना आवश्यक है लेकिन अधिकांश दुकानों से सेनेटाइज गायब है। वहीं फिर से लॉक डाउन लगने की अफवाह से कुछ बस्तुओं के दाम भी बढ़ा दिए हैं। शक्कर पर प्रति किलो पर दो रुपए बढ़ा दिए हैं। वहीं जर्दा, गुटका पर ब्लैक चल रहा है। डेढ़ सौ रुपए का माल तीन सौ रुपए में बेचा जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो