scriptMiscreants fired pistol and revolver at bullion businessman's shop, pa | सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर बदमाशों ने किए पिस्टल व रिवाल्वर से फायर, दहशत | Patrika News

सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर बदमाशों ने किए पिस्टल व रिवाल्वर से फायर, दहशत

locationमोरेनाPublished: Jan 08, 2023 11:10:10 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

- फायरिंग से दुकानों के गिर गए शटर, लोगों में मची भगदड़
- बदमाशों की फायरिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद

सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर बदमाशों ने किए पिस्टल व रिवाल्वर से फायर, दहशत
सर्राफा व्यवसायी की दुकान पर बदमाशों ने किए पिस्टल व रिवाल्वर से फायर, दहशत

मुरैना. अंबाह में अस्पताल रोड पर स्थित भाजपा नेता संतोष पुत्र दिनेश वर्मा की सर्राफा की दुकान पर रविवार की दोहपर लगभग 3 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आये तीन बदमाशों ने पिस्टल व रिवाल्वरों से अंधाधुंध फायर कर जानलेवा हमला किया। फायरिंग से दहशत फैल गई और आसपास के दुकानदारों ने शटर नीचे डालकर अपनी अपनी दुकान बंद कर ली। फायरिंग की घटना सराफा व्यवसायी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। सूचना मिलते ही एसडीओपी परिमाल मेहरा, टी आई जितेन्द्र नगाइच पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लेकर बदमाशों की पहचान में जुट गए हैं। उधर पुलिस ने संतोष वर्मा की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
भाजपा नेता संतोष वर्मा के अनुसार वह अपनी दुकान पर कमल सिंह तोमर एवं रामवीर शर्मा के साथ बैठे थे उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने दुकान के सामने से अंदर की तरफ पिस्टल व रिवाल्वर निकालकर फायर किए। गोली की आवाज सुनकर में दुकान में लेट गया और रामवीर शर्मा व कमल सिंह तोमर भी दीवाल से चिपक गए। फायर करने के बाद बदमाश मोटरसाइकिल भगा ले गए। वही रिवाल्वर की गोली दुकान की दीवारों में लगी। गोलीबारी का यह पूरा घटनाक्रम भाजपा नेता की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मौके पर खड़े लोगों ने बताया कि फायरिंग की आवाज सुनकर अस्पताल रोड एवं आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई और दुकानें बंद हो गई भाजपा नेता की दुकान पर बैठे ग्राहक भी बाहर की तरफ भाग गए।
पूर्व में मांगा जा चुका है सराफा व्यापारी से टेरर टैक्स
अंबाह में ३ सितंबर २०२२ को व्यापारी संतोष वर्मा से मिठाई के डिब्बे में चि_ी रखकर 5 लाख के टेरर टैक्स की मांग की गई थी। यह चि_ी आशु तोमर भोंन पुरा के नाम से लिखी गई थी बाद में व्यापारी ने इस मामले में अपराध भी दर्ज कराया था।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.