बैग को पकड़े विष्णुगिरी गोस्वामी (65) निवासी खुटियानीहार ने बैग नहीं छोड़ा और काफी दूर तक जमीन में घिसटता चला गया। कुछ दूर पर बैग का वह हिस्सा टूट गया जिसे बुजुर्ग पकड़े था। बदमाश करीब 5 लाख के गहने सहित 50 हजार से भरा बैग लेकर फरार हो गए। बैग की छीना झपटी के दौरान विष्णुगिरी के हाथ में व अंगुलियों में भी चोट आई है।
जानकारी के अनुसार मुरैना जिले के कैलारस क्षेत्र के खुटियानी हार गांव से गिर्राज गोस्वामी के पुत्र धर्मेंद्र गोस्वामी की बरात तसीमों जिला धौलपुर राजस्थान आई थी। रात को बारात की चढ़ाई हो रही थी। बराती नृत्य में व्यस्त थे और विष्णुगिरी दुल्हन के चढ़ावे के जेवर से भरे बैग को लेकर बारात के साथ हाइवे से गुजर रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया। सूचना पर पुलिस मौके पहुंची और घटना की जानकारी ली और जगह-जगह नाकेबंदी कराई लेकिन पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई।
शादी से लौटते समय बाइक छीनी
खुटियानीहार की बारात में शामिल होकर तसीमों राजस्थान से वापस लौटते समय अंकुश (18) पुत्र बनवारी लाल गोस्वामी व अजय (15) पुत्र राजेश गोस्वामी उम्र निवासी महाराजपुर सदर थाना क्षेत्र के धौलपुर भरतपुर हाइवे पर बदमाश युवकों की मारपीट कर बाइक छीन ले गए जिसकी सूचना पीडि़तों से पुलिस को दी है। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।