scriptMore than one crore spent on drinking water system, yet water did not | पेयजल व्यवस्था पर एक करोड़ से अधिक खर्च, फिर भी दर्जनों घरों में नहीं पहुंचा पानी | Patrika News

पेयजल व्यवस्था पर एक करोड़ से अधिक खर्च, फिर भी दर्जनों घरों में नहीं पहुंचा पानी

locationमोरेनाPublished: Jan 17, 2023 09:57:34 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

- पाइप फूटे, कई जगह लाइन लीकेज होने से आ रहा गंदा पानी
- टंकी दो साल पूर्व बनकर तैयार, पंचायत को अभी तक नहीं हुई हैंडओवर

पेयजल व्यवस्था पर एक करोड़ से अधिक खर्च, फिर भी दर्जनों घरों में नहीं पहुंचा पानी
पेयजल व्यवस्था पर एक करोड़ से अधिक खर्च, फिर भी दर्जनों घरों में नहीं पहुंचा पानी

मुरैना. ग्राम पंचायत हिंगोना खुर्द में पीएचइ विभाग द्वारा एक करोड़ से अधिक की राशि खर्च की जा चुकी है उसके बाद भी ग्रामीणों को प्रोपर पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है वहीं लाइन लीकेज होने के कारण गंदे पानी आ रहा है। टंकी को बने हुए दो साल से अधिक समय हो गया लेकिन काम पूरा नहीं होने पर पंचायत ने अभी तक उसको हैंडओवर नहीं लिया है।
पीएचइ विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार की सांठगांठ के चलते नल जल योजना कुछ पंचायतों में पेयजल योजना ठप पड़ी है तो किसी में अधर में लटकी है। ऐसी ही एक पंचायत हिंगोना खुर्द है जिसमें योजना पूरी दिखाकर विभाग ने ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया लेकिन अभी तक दर्जनों परिवार ऐसे हैं जिनके यहां कनेक्शन नहीं हुए हैं और कई जगह पाइप फूटे और लाइन लीकेज होने से कुछ घरों में गंदा पानी आ रहा है। स्कूल के पास पाइप फूटा होने से जब भी पानी की सप्लाई शुरू होती है तो लाइन में आगे नहीं बढ़ता है। ग्रामीणों का कहना हैं कि पाइप गुणवत्ताहीन डाले गए और उनकी गहराई भी कम है इसलिए वह जगह जगह फूट चुके हैं। वहीं लाइन में कई जगह लीकेज होने से पानी व्यर्थ बह रहा है। एक तो टंकी के पास बड़ा पाइप लीकेज है वहीं सरकारी स्कूल परिसर में लोहे के पाइप का ज्वॉइंट लीकेज होने से बड़े स्तर पर पानी व्यर्थ में बह रहा है।
जिपं सीइओ की बैठक में उठाया जा चुका है मुद्दा
जिला पंचायत सीइओ द्वारा सरपंचों की बैठक ली। उसमें हिंगोना पंचायत की पेयजल व्यवस्था का मामला उठाया गया था। सरपंच द्वारा सीइओ को बताया गया था कि पाइप लाइन लीकेज, गंदा पानी सप्लाई हो रही है। वहीं टंकी के हैंडओवर नहीं होने की बात भी बताई गई थी। परंतु आज दिनांक सुधार नहीं हो सका है।
इन बस्तियों में नहीं हो सके कनेक्शन
हिंगोना पंचायत की पीपल वाली गली में एक दर्जन परिवार, परमार बस्ती में आधा दर्जन परिवार और बल्लभ का पुरा में ४० के करीब परिवार ऐसे हैं जिनके यहां पाइप लाइन से कनेक्शन नहीं किए गए हैं। पीपल वली गली में तो एक जगह पाइप फूटा हुआ है जिससे पानी आगे नहीं पहुंचता। रहवासी परेशान हैं।
पाइप लाइन की गहराई कम और नहीं किया सीसी
ठेकेदार द्वारा पंचायत में जो पाइप डाले हैं, उनकी गहराई कम है। नियमानुसार एक मीटर गहराई पर पाइप डाले जाने चाहिए लेकिन यहां पाइप जरा सी खुदाई के बाद जमीन में डाले गए हैं। वहीं कई जगह पाइप डालने के बाद उनके ऊपर सीसी नहीं किया गया है। जिसके चलते कई जगह पाइप फूट चुके हैं।
कार्यपालन यंत्री को नहीं विभाग के लिए समय
वर्तमान कार्यपालन यंत्री को विभागीय कार्यों के लिए घर परिवार के कामों से फुर्सत नहीं हैं। मंगलवार को दिन में २:२५ बजे मोबाइल लगाया तो बोले मैं अभी घर पर हूं, हिंगोना पंचायत की पेयजल योजना की जानकारी एक घंटे बाद फोन करना मैं कार्यालय पहुंचकर जानकारी देता हूं। उसके बाद ४:१० बजे मोबाइल लगाया तो उन्होंने मेसेज कर दिया कि आई कॉल यू बैक का मेसेज कर दिया। ५.०१ बजे फिर से मोबाइल लगाया तो फिर वही मेसेज कर दिया लेकिन मोबाइल रिसीव नहीं किया। जब ५:२० बजे मोबाइल लगाया तो उन्होंने कहा कि मैंने मेसेज कर दिया, उसको पढ़ लेना और फोन काट दिया। पूर्व में भी कई बार संपर्क किया गया तो यही जवाब मिलता है कि अभी मैं घर परिवार में बैठा हूं, बाद में बात करते हैं। इससे लगता है कि विभागीय कार्य के लिए कार्यपालन यंत्री एस एल बाथम के पास समय नहीं हैं, ज्यादातर समय घर परिवार के साथ ही दे रहे हैं। इसलिए विभागीय योजनाओं को पूरा करने में ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं।
क्या कहते हैं ग्रामीण
- पाइप डले हैं दो चार महीने पानी चला है फिर पाइप फूट गए, तब से पानी की सप्लाई बंद हैं। पाइप हल्की क्वालिटी के हैं इसलिए फूट चुके हैं।
नंदराम करन, ग्रामीण
- बल्लभ पुरा, परमार बस्ती, पीपल वाली गली में कनेक्शन नहीं किए गए हैं। पानी इधर उधर से या फिर ट्यूबैल से पानी पी रहे हैं।
मोहर सिंह, ग्रामीण
फैक्ट फाइल
- १०००० से अधिक की जनसंख्या है हिंगोना पंचायत में।
- ०१ करोड़ से अधिक राशि खर्च हो चुकी है पेयजल व्यवस्था पर।
- ३००० से अधिक मतदाता हैं पंचायत में।
- ५८ के करीब परिवार हैं जिनके यहां नहीं हुए कनेक्शन।
- ०२ साल पूर्व बनी टंकी, कार्य अधूरा होने से पंचायत ने नहीं लिया हैंडओवर।
- ०१ दर्जन के करीब स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज।
कथन
- पंचायत में आधा सैकड़ा से परिवार ऐसे हंै जिनके यहां नलों के कनेक्शन नहीं हुए हैं। पाइप फूटने व लाइन के लीकेज होने से गंदा पानी आ रहा है। टंकी की फ्लोरिंग खुदी पड़ी है। पाइप डाले हैं, उनके ऊपर सीसी नहीं किया गया है। कार्य अधूरा होने के कारण अभी तक टंकी को पंचायत के हैंडओवर नहीं लिया है। जिपं सीइओ की बैठक में भी शिकायत की थी और एक महीने पहले कार्यपालन यंत्री को लिखित में शिकायत की जा चुकी है।
ज्योति राजपाल कुशवाह, सरपंच, ग्राम पंचायत, हिंगोना खुर्द
- हिंगोना खुर्द पंचायत में नल जल योजना की जांच कराएंगे, अगर गड़बड़ी पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इच्छित गढ़पाले, सीइओ, जिला पंचायत, मुरैना
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.