scriptmp weather forecast in coming 3 days heavy rain in all districts alert | Weather hindi- आने वाले तीन दिन हैं बेहद खतरनाक, जानें कहां क्या होने वाला है Alert | Patrika News

Weather hindi- आने वाले तीन दिन हैं बेहद खतरनाक, जानें कहां क्या होने वाला है Alert

locationमोरेनाPublished: May 26, 2023 09:05:18 pm

- आने वाले तीन दिनों में होगी लगातार बारिश, जानें क्या होने जा रहा है आपके शहर में

next_3_day_weather_of_your_city.png

कभी गर्मी तो कभी उमस के बीच अब तक सूबे में गर्मी ज्यादा जोर नहीं पकड सकी है। ऐसे में नौतपा शुरु होने के बाद भी जहां दो दिनों में अत्यधिक गर्मी का अब तक एहसास नहीं हो सका है। वहीं अब मौसम के जानकारो के अनुसार वे दिन आ गए हैं जब प्रदेश में बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम के जानकारों के अनुसार कई दिनों से लगातार ये बताया जा रहा था कि इस नौतपे में भी बारिश होगी, ऐेसे में आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश होने की स्थिति निर्मित हो चुकी है। इसका कारण यह बताया जाता है कि अरब सागर व बंगाली खाड़ी से लगातार आने वाली नमी के चलते राजस्थान से आने वाली तपती हवा थम सी गई है। वहीं नमी के चलतेे मौसम में गर्मी नहीं आ सकी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.