script

गुना जिले के आरोन में नकबजनी का आरोपी मुरैना में कर रहा था नौकरी

locationमोरेनाPublished: Aug 10, 2020 11:24:01 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

8 साल बाद आया पकड़ में

गुना जिले के आरोन में नकबजनी का आरोपी मुरैना में कर रहा था नौकरी

गुना जिले के आरोन में नकबजनी का आरोपी मुरैना में कर रहा था नौकरी

मुरैना. गुना में चोरी के मामले में फरार पांच हजार के इनामी आरोपी मुरैना बिजली कंपनी में आठ साल से नौकरी कर रहा था। उक्त आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। गुना पुलिस को सूचना कर दी है। वहां पुलिस पार्टी आने पर उसके हवाले कर दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में उक्त इनामी आरोपी को पकडऩे में सफलता मिली।
थाना सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय चानना को सूचना प्राप्त हुई कि जिला गुना के आरोन थाना क्षेत्र से चोरी के एक प्रकरण में फरार इनामी आरोपी बिजली घर के पास देखा गया है। सूचना पर से थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के द्वारा उप निरीक्षक नरेश निरंजन, आरक्षक कुलदीप सिंह भदोरिया, रविंद्र सिंह, मंगल सिंह गुर्जर, योगेंद्र सिंह गुर्जर, प्रशांत दंडोतिया, अशोक सिंह गुर्जर को उक्त बदमाश को पकडऩे रवाना किया गया जो सिटी कोतवाली टीम के द्वारा इनामी आरोपी मोहन सिंह पुत्र भूरा सिंह कुशवाह निवासी महावीर पुरा जौरा को गिरफ्तार किया। आरोपी वर्ष 2011 से नकबजनी के एक प्रकरण में थाना आरोन से फरार है। आरोपी के विरुद्ध न्यायिक दंडाधिकारी आरोन जिला गुना से स्थाई वारंट भी जारी है। आरोपी ने पूछताछ में अपने साथ सह आरोपी गण रमेश कुशवाह, पप्पू कुशवाहा, बंटी कुशवाह, दिलीप कुशवाहा, मुरारी कुशवाहा, रामहेत कुशवाहा आदि के साथ घटना घटित करना बतलाया व साथ-साथ थाना विजयपुर जिला श्योपुर में भी चोरी का एक प्रकरण में वांछित होना बताया है।

ट्रेंडिंग वीडियो