मोरेना

अंबाह विस से चुनाव लड़ी नेहा किन्नर ने लगाया हत्या का आरोप

किन्नर की हत्या की आशंका को लेकर निकाला दफनाया शव
जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने खड़े किए हाथ, फोरेसिंग लैब ग्वालियर भेजा शव, वहां होगा पीएम
 

मोरेनाNov 08, 2020 / 11:44 pm

rishi jaiswal

अंबाह विस से चुनाव लड़ी नेहा किन्नर ने लगाया हत्या का आरोप

मुरैना. अंबाह में पांच दिन पूर्व काजल किन्नर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। बताते हैं किन्नर के शव को घर के अंदर ही दफनाया जाता है। इसलिए उस दिन उसकी शिष्या राबिया किन्नर ने अपने घर में उसको दफना दिया था। अंबाह विधानसभा से चुनाव लड़ चुकी नेहा किन्नर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर किन्नर काजल की हत्या की आशंका जताई। शिकायत के बाद पुलिस ने नायब तहसीलदार की उपस्थिति में घर के अंदर से शव को खुदवाया और जांच के लिए फोरेसिंग लैब ग्वालियर भेजा गया है।
चूंकि शव को चार-पांच दिन हो गए इसलिए पूरी तरह गल चुका था और उसमें दुर्गंध भी आ रही थी इसलिए जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने पीएम करने से हाथ खड़े कर दिए। उसके बाद शव को फोरेंसिग लैब भेजा गया। वहां पर एक्सपर्ट उसका पीएम करेंगे। रिपोर्ट आने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। नेहा किन्नर ने शिकायत में राबिया किन्नर पर हत्या करने का आरोप लगाया है। चूंकि राबिया ही काजल के साथ रहती थी और वह काजल की शिष्या भी है। काजल किन्नर अपनी शिष्या राबिया के साथ अंबाह में करोली माता रोड पर रहती थी। राबिया ने उसी मकान में उसको दफना दिया था।
किन्नरों ने जतााया विरोध

पुलिस जब काजल के शव को निकलवा रही थी तब राबिया ने अन्य किन्नरों से अपना मोबाइल बगैरह दिलवाने के लिए पुलिस से कहा। पुलिस ने जब राबिया का मोबाइल वापस करवाया तब नेहा किन्नर के समर्थन में खड़े अन्य किन्नरों ने विरोध प्रदर्शन किया। बताया गया है कि अंबाह में किन्नरों के दो गुट हैं, इनके बीच पिछले कुछ समय से विवाद भी चला आ रहा है।

Home / Morena / अंबाह विस से चुनाव लड़ी नेहा किन्नर ने लगाया हत्या का आरोप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.