scriptपड़ोसी ने बताया जल गई दुकान, तो उड़ गई नींद | Neighbor, store, burnt, flew, away, morena news in hindi, morena news | Patrika News

पड़ोसी ने बताया जल गई दुकान, तो उड़ गई नींद

locationमोरेनाPublished: Oct 30, 2020 09:07:19 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

शृंगार की सामग्री व चूड़ी गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति, तीन लाख का कर्ज लेकर भरा था त्योहार की बिक्री के लिए सामान

पड़ोसी ने बताया जल गई दुकान, तो उड़ गई नींद

पड़ोसी ने बताया जल गई दुकान, तो उड़ गई नींद

बानमोर. स्टेशन रोड पुलिस चौकी के सामने स्थित एक गोदाम में सुबह 7 बजे अचानक आग लग जाने से दुकान में रखा करीब 3 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 14 फड़ का पुरा निवासी दर्शन लाल प्रजापति तथा हेतराम प्रजापति ने स्टेशन रोड पुलिस चौकी के सामने स्थित मार्केट में दुकान लेकर गोदाम बना रखा था। जिसमें चूड़ी कड़े सहित शृंगार का सामान प्लास्टिक के गुलदस्ते तथा क्रोकरी का सामान आदि भरा था। दर्शन लाल ने बताया कि उसने करवा चौथ तथा दीपावली त्योहार पर दुकानदारी होने के कारण अपने भाई हेतराम प्रजापति के साथ मिलकर साहूकार से 3 लाख का कर्जा लेकर 5 दिन पूर्व ही फिरोजाबाद तथा दिल्ली से सामान खरीद कर गोदाम में भरा था। जो शुक्रवार सुबह जलकर राख हो गया। दर्शन लाल ने बताया के गोदाम में आग लगने की खबर उनके पड़ोसी दीपू कुशवाह ने सुबह आठ बजे दी। मैंने आकर देखा कि दुकान के अंदर से धुआं तथा आग की लो निकल रही है। पुलिस ने फायर ब्रिगेड बुलाकर आग बुझाई लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त दर्शन लाल तथा हेतराम प्रजापति ने बताया कि वह अपने परिवार का गुजारा फुटपाथ पर ठेला लगाकर तथा उसमें शृंगार तथा क्रोकरी के सामान बेचकर कर रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो