scriptरेत अवैध खनन व परिवहन पर लॉक डाउन बेअसर | Neutralized lock down on sand illegal mining and transportation | Patrika News

रेत अवैध खनन व परिवहन पर लॉक डाउन बेअसर

locationमोरेनाPublished: Apr 08, 2020 09:16:09 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

कड़ी सुरक्षा के बावजूद निकल रहे रेत से भरे टै्रक्टर ट्रॉली

रेत अवैध खनन व परिवहन पर लॉक डाउन बेअसर

रेत अवैध खनन व परिवहन पर लॉक डाउन बेअसर


मुरैना. पिछले डेढ़ सप्ताह से लॉक डाउन चल रहा है लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं और कोई घर से निकलता भी है तो उसको पुलिस की नाराजगी का शिकार होना पड़ता है यहां तक कि कई लोगों की बाइक व कार भी पुलिस के लाठियों से क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं। परंतु रेत माफिया के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करती, इन पर लॉक डाउन पूरी तरह बेअसर है। खुलेआम चंबल से रेत का खनन और हाइवे से होकर परिवहन हो रहा है पंरतु पुलिस कार्रवाई तो दूर इन टै्रक्टर- ट्रॉलियों को रोकती भी नहीं हैं।
बुधवार को बैरियर चौराहे से शहर के प्रवेश का मुख्य रास्ता सील कर दिया था और यहां काफी संख्या पुलिस बल तैनात था। स्थिति यह थी कि कोई बाइक या चार पहिया वाहन को पुलिस बिना रोके यहां से नहीं निकलने दे रही थी परंतु ११.४१ बजे बैरियर चौराहे से चंबल रेत से भरी हुई टै्रक्टर- ट्रॉली आराम से निकल गई जबकि उस समय फ्लाई ओवर के नीचे और पुलिस कंट्रोल रूम के सामने पुलिस फोर्स तैनात था पंरतु इस टै्रक्टर ट्रॉली को किसी ने नहीं रोका। इससे लगता है पुलिस व प्रशासन ने इन रेत कारोबारियों को परमीशन दे रखी इसलिए लॉक डाउन में बिना रोकटोक के आसानी से निकल रहे हैं। ऐसा नहीं हैं कि रेत से भरा टै्रक्टर- ट्रॉली पहली बार निकला हो, इससे पूर्व भी आए दिन हाइवे से गुजर रहे हैं लेकिन पुलिस इनको टोकती भी नहीं हैं। लोगों में चर्चा है कि रेत कारोबारी प्रशासन व पुलिस की कार्रवाई के दायरे में नहीं आते इसलिए इनको नहीं टोकते जबकि आम आदमी कहीं दिख गया तो उसकी खैर नहीं हैं। खबर है कि रेत माफिया चंबल नदी पर खुलेआम रेत का अवैध खनन कर चंबल नदी के नजदीक वाले गांवों में बड़ी मात्रा में रेत डंप कर रहा है और ऑर्डर मिलने पर उसी डंप रेत से टै्रक्टर ट्रॉली से रेत का परिवहन भी कर रहा है।
कथन
– पुलिस स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि रेत के टै्रक्टर- ट्रॉली निकले तो उनको पकडक़र थाने में बंद करो और उनके खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए।
सुधीर सिंह कुशवाह, सीएसपी, मुरैना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो