फैक्ट्री में पांच मजदूरों की मौत को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश, हुई महापंचायत
मोरेनाPublished: Sep 02, 2023 09:51:11 pm
- कहा, पांच सितंबर को कलेक्ट्रेट पर देंगे धरना, मांगें पूरी होने तक चलेगा धरना


फैक्ट्री में पांच मजदूरों की मौत को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश, हुई महापंचायत
मुरैना. साक्षी फूड फैक्ट्री में मृत हुए पांच मजदूरों के मामले को लेकर गुर्जर समाज में आक्रोश व्याप्त है। शनिवार को घुरैया बसई गांव में सीताराम सिद्ध बाबा मंदिर पर महापंचायत हुई। उसमें गुर्जर समाज ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया। पंचायत में घुरैया बसई, टिकटौली सहित दो दर्जन गांवों के करीब पांच सैकड़ा प्रमुख लोग मौजूद रहे। सभी ने तय किया कि पांच सितंबर को कलेक्टे्रट पर धरना देकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया जाएगा और जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाती हैं तब तक धरना जारी रहेगा।
पंचायत में गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि हमारे पांच लोगों की दुखद मौत हुई है लेकिन शासन व प्रशासन ने कोई मदद नहीं की। साथ ही घटना वाले दिन समाज के दो युवा अपनी बात रखना चाह रहे थे लेकिन कोतवाली पुलिस ने उनकी बर्बरतापूर्वक मारपीट कर उनकी आवाज को दबाया गया, इसको लेकर भी समाज में आक्रोश था। पंचायत में फैक्ट्री प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा है कि त्योहार के दिन हमारे लडक़ों को घर से लेकर गए थे और वहां जाकर उनको मार डाला। घटना को 3 दिन बीत जाने के बाद भी आज तक फैक्टरी संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। समाज ने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन द्वारा फैक्ट्री संचालक की मदद की जा रही है।
ये मांग रखीं पंचायत में
- फैक्ट्री के सभी संचालकों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
- मृतकों के परिवार को 50-50 लाख की सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए।
- मृतकों के आश्रितों को प्रतिमाह 30 हजार रुपए पेंशन दी जाए।
- पीडि़त परिवार के लोगों को शासन द्वारा जमीन के पट्टे दिए जाए।
- मृतक परिवारों को प्रधानमंत्री आवास दिए जाएं।
- परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी दी जाए।
- घटना वले दिन विरोध प्रदर्शन कर रहे समाज के दो युवाओं को गिरफ्तार सिटी कोतवाली में बंद कर उनके साथ मारपीट की थी। इसके खिलाफ सिटी कोतवाली टीआई को निलंबित किया जाए।