जहां जाने से कतराते हैं लोग उसे बनाया पिकनिक स्पॉट, मिला सम्मान
पोरसा मुक्तिधाम में है समाजसेवियों ने किए अद्भुत कार्य, पोरसा मुक्तिधाम को चमकाने वाले डॉ. गुप्ता सहित अन्य सम्मानित

पोरसा. रोटरी क्लब चंबल ने समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवियों को समारोह पूर्वक सम्मानित किया। मुरैना के वृंदावन गार्डन में रविवार को आयोजित समारोह में पोरसा के मुक्तिधाम को संवारकर देश-प्रदेश में अलग पहचान देने और पीडि़त मानवता की सेवा करने वाले डॉ. अनिल गुप्ता व उनकी टीम को सम्मान पत्र दिया गया। कलेक्टर अनुराग वर्मा व उनकी पत्नी नेहा ने मिलकर यह सम्मान दिया।
मुक्तिधाम में हर प्रकार के औषधीय, सुगंधित, फूल और फल देने वाले पौधे लगाकर संवारने से लोग यहां आकर योग-व्यायाम और सुबह की सैर करते हैं। फिसल पट्टी, झूला परिंदों को दाना-पानी और घोंसला व्यवस्था करके प्राकृतिक वातावरण प्रदान किया गया है। दाह स्थल के ऊपर, गार्डन, सत्यम, शिवम, सुंदरम की रचना तैयार की है। स्वातिक, है राम ,माँ, शब्दों की आकृतियां औषधीय पौधों से बनाई हैं। गाय, हाथी, जिराफ के ढांचे तैयार कर उन पर मेहंदी से सजावट की तैयारी जारी है। कुछ समय पहले रोटरी क्लब की टीम पोरसा मुक्तिधाम का भ्रमण करने गई थी। उसके बाद से टीम को लगा कि इस काम को अंजाम देने वाली टीम को सम्मानित किया जाना चाहिए।
अब पाइए अपने शहर ( Morena News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज