scriptपिकनिक मनाकर लौट रहे बच्चों से भरी बस पलटी | Picnics filled with children returning Just overturned | Patrika News

पिकनिक मनाकर लौट रहे बच्चों से भरी बस पलटी

locationमोरेनाPublished: Sep 05, 2017 12:55:00 pm

चार बच्चों को पहुंचाया कैलारस अस्पताल

Accident, Accident in City, Accident In Morena, Injured, Morena, Police, Hospital, School Bus Accident

पलटी हुई स्कूल बस।

मुरैना. पहाडग़ढ़ के बहरारा माता पर पिकनिक मनाने गए स्कूली बच्चों से भरी बस वापस आते समय बिलुआ गांव के पास चालक का संतुलन बिगडऩे से पलट गई। जिसमें चार बच्चों को चोंटे आई। जिन्हें कैलारस अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

जानकारी के मुताबिक सोमवार को लिटिल बैली पब्लिक की बस क्रमांक एमपी 06 पी 1225 बच्चों को लेकर बहरारा मंदिर पर पिकनिक मनाने के लिए गई थी। जब बस बच्चों को लेकर वापस आ रही थी। उसी समय बिलुआ गांव के पास चालक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बस सड़क किनारे जाकर पलट गई। बस में 15 बच्चे सवार थे। जिनको स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला। जिसमें चार बच्चों को मामूली चोटें आई थी। जिन्हें उपचार के लिए कैलारस अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। घायल बच्चों में अंश सिकरवार (5), अनुष्का सिकरवार (8), तुनष्का बाथम (5) व वंदना (4) के नाम शामिल हैं।

मेटाडोर पलटी, एक दर्जन घायल


सबलगढ़. रामपुर घाटी पर हीरामन मंदिर पर मेटाडोर पलटने से उसमें सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायल बामसौली में भंडारा खाने गए थे, वहीं से इस मेटाडोर में किराया देकर बैठे थे। मेटाडोर बामसोली से सबलगढ़ की ओर आ रही थी। उसी समय हादसा हुआ। नौ घायलों का सबलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं तीन की हालत खराब होने पर जिला चिकित्सालय के रैफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक बिना नंबर की मेटाडोर बामसोली की ओर से सबलगढ़ आ रही थी। इसमें एक दर्जन यात्री सवार थे। जब मेटाडोर रामपुर घाटी पर हीरामन मंदिर के पास से होकर गुजर रही थी। उसी समय चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे मेटाडोर सड़क पर ही पलट गई। जिससे सभी सवार घायल हो गए। वहीं मेटाडोर चालक भाग गया। सभी घायलों को सबलगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों ने बताया कि चालक मेटाडोर को तेजी से चला रहा था, जिस पर उससे कई बार धीमे चलाने की भी कहा गया। इसी वजह से हादसा हुआ। घायलों में सीता (30) पत्नी रोशन जाटव, सोनू जाटव (25), परीक्षत जाटव (40), विनोद (09) पुत्र रोशन जाटव सभी कैमाराकलां, मुरारीलाल (50) व उसका पुत्र चन्द्रमोहन (१8) निवासी निठारा, कपूरी जाटव (45) निवासी लखनपुरा, रमेश कुशवाह (50) निवासी बातेड, छगन सिंह रावत (40) निवासी टोंगा, रमेश जाटव (42) निवासी बांगरोद विजयपुर, हेमा (30) पत्नी मोहर सिंह निवासी खोजीपुरा के नाम शामिल है। इनमें से मुरारीलाल, रमेश कुशवाह व सीता जाटव की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो