scriptजहरीली शराब कांड: भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे सहित तीन शराब तस्कर अभी भी फरार | Poisonous, scandal, alcohol, smugglers, including, nephew, Mandal pres | Patrika News

जहरीली शराब कांड: भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे सहित तीन शराब तस्कर अभी भी फरार

locationमोरेनाPublished: Jan 29, 2021 11:19:45 pm

Submitted by:

rishi jaiswal

– अभी तक ओपी के दो बड़े सप्लायर सहित चार आरोपी आ चुके हैं सामने

जहरीली शराब कांड: भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे सहित तीन शराब तस्कर अभी भी फरार

जहरीली शराब कांड: भाजपा मंडल अध्यक्ष के भतीजे सहित तीन शराब तस्कर अभी भी फरार

मुरैना. जहरीली शराब कांड में नामजद सात आरोपी के साथ-साथ ओपी के दो बड़े सप्लायर सहित 11 आरोपी पुलिस के सामने आ चुके हैं। लेकिन पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी गिर्राज किरार ने जिन आरोपियों के नाम शराब सप्लाई करने में बताए थे, उनमें भाजपा मंडल छैरा के अध्यक्ष के चचेरे भाई पंजाब सिंह किरार की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी हैं उसका लडक़ा विकास किरार, जितेन्द्र किरार, संतोष किरार निवासी छैरा अभी तक फरार हैं। वहीं सुरेन्द्र किरार की ओपी सप्लाई करने वाला राहुल शर्मा भी फरार है। इनको पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
यहां बता दें कि जहरीली शराब कांड में शुरूआत में जिन सात आरोपियों को नामजद किया था। उनमें से मुकेश किरार, गिर्राज किरार, राजू किरार, पप्पू पंडित, कल्ला पंडित, प्रदीप राठौर के खिलाफ रासुका लगाकर सेंट्रल जेल ग्वालियर भेजा जा चुका है। वहीं मुख्य आरोपी मुकेश किरार ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया था कि महाराजपुर के सुरेन्द्र किरार और अंतराम शर्मा निवासी सांटा को ओपी का बड़ा सप्लायर बताया था। सुरेन्द्र किरार व अंतराम शर्मा ने जौरा न्यायालय में सरेंडर कर दिया है, सुरेन्द्र को जौरा जेल और अंतराम को 30 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर लिया है। वहीं सुरेन्द्र किरार की ओपी सप्लाई करने वाला राहुल शर्मा भी अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है। इसके अलावा जो आरोपी पकड़ता जा रहा है, वह नया नाम बताता है, उसको राउंडअप करने के लिए पुलिस मशक्कत कर रही है। स्थिति यह है कि आरोपियों की कड़ी से कड़ी जुड़ी हुई है। पुलिस उस कड़ी को तोडऩे का प्रयास कर रही है।
वर्जन

एक और आरोपी न्यायालय में सरेंडर हुआ है। जहरीली शराब कांड में आरोपियों की कड़ी से कड़ी जुड़ती जा रही है। इसलिए जो भी नाम सामने आ रहा है, उसको राउंडअप किया जा रहा है।
सुनील कुमार पांडेय, पुलिस अधीक्षक, मुरैना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो