scriptपुलिस पार्टी पर हमला, थाना प्रभारी सहित चार घायल | Police party attacked, four injured including station in-charge | Patrika News
मोरेना

पुलिस पार्टी पर हमला, थाना प्रभारी सहित चार घायल

– पुलिस पार्टी पर हमला करने वाले सात आरोपी नामजद- रेत से भरे मुख्य आरोपी के टै्रक्टर ट्रॉली को जब्तकर लाई पुलिस, वन विभाग को किया सुपुर्द

मोरेनाMar 08, 2021 / 05:00 pm

Ashok Sharma

पुलिस पार्टी पर हमला, थाना प्रभारी सहित चार घायल

पुलिस पार्टी पर हमला, थाना प्रभारी सहित चार घायल

मुरैना. खिटौरा गांव में जिला बदर आरोपी को पकडऩे गई पुलिस पार्टी पर पथराव, लाठियों और फायरिंग कर हमला कर दिया। अंधेरा होने से सभी आरोपी तो चिन्हिंत नहीं हो सके लेकिन फिलहाल सात आरोपियों को नामजद किया जा चुका है। खबर है कि महिलाओं ने भी पथराव किया है। इस हमले में थाना प्रभारी संजय किरार, उप निरीक्षक अतुल सिंह, आरक्षक भरत परमार व आशाराम को मुुंदी चोट आई हैं।
जानकारी के अनुसार खिटौरा गांव में सतेन्द्र सिंह पुत्र प्रहलाद सिकरवार शराब का अवैध कारोबार करता है। इसके खिलाफ जिला बदर की तामील थी। रविवार की रात नौ बजे देवगढ़ पुलिस खिटौरा गांव में सतेन्द्र सिंह को पकडऩे पहुंची। मुख्य आरोपी सतेन्द्र ङ्क्षसह घर के बाहर ही मिल गया, पुलिस को उसको पकडक़र थाने ले जा रही थी तभी रास्ते में सात लोग आए जिन पर दो बंदूक और अन्य पर लाठियां थीं। उन्होंने पुलिस को रास्ते में घेर लिया और ताबडफ़ोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस में भगदड़ मच गई। उधर कुछ लोगों ने पथराव करना शुरू कर दिया। हमलावर मुख्य आरोपी सतेन्द्र सिंह को छुड़ाकर ले जाने में सफल हो गए। पुलिस वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर देवगढ़ थाने पहुंची। वरिष्ठ अधिकारियों ने एक्स्ट्रा फोर्स भेजा तब दोबारा में पुलिस खिटौरा गांव पहुंची और मुख्य आरोपी सतेन्द्र सिंह के टै्रक्टर ट्रॉली जिसमें चंबल का रेत भरा हुआ था, को जब्त कर थाने ले आई। वहां वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया। वन विभाग राजसात की कार्रवाई कर रहा है।
इन आरोपियों ने किया पुलिस पर हमला
देवगढ़ पुलिस पर खिटौरा गांव में जिन लोगों ने हमला किया था, उनमें मुख्य आरोपी सतेन्द्र सिंह, उसके भाई राघवेन्द्र सिकरवार, जमादार सिकरवार, अन्य डब्बू सिंह, टीटू सिकरवार, मोहित व महेश शामिल हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई, फायङ्क्षरग, पुलिस अभिरक्षा से आरोपी को छुड़ाकर ले जाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।
कथन
– आरोपी सतेन्द्र सिंह सिकरवार को पकडऩे के लिए पुलिस पार्टी गई थी। तभी पुलिस पर हमला कर दिया। हमले में मुझे स्वयं, उप निरीक्षक अतुल सिंह, आरक्षक भरत परमार, आशाराम को मामूली चोट आई हैं। सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
संजय किरार, थाना प्रभारी, देवगढ़
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो