scriptगरीब आवासहीनों को दिए जाएं आवास | Poor houses should be provided to the poor | Patrika News

गरीब आवासहीनों को दिए जाएं आवास

locationमोरेनाPublished: Mar 02, 2021 09:34:41 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– जनवादी महिला समिति और माकपा ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

गरीब आवासहीनों को दिए जाएं आवास

गरीब आवासहीनों को दिए जाएं आवास

मुरैना. मंगलवार को गरीब आवासहीन परिवारों को आवास दिए जाने की मांग को लेकर जनवादी महिला समिति और माकपा ने तहसील कार्यालय कैलारस पर प्रदर्शन कर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि जनपद कैलारस की ग्राम पंचायत कैलारस ग्रामीण में शासकीय भूमि कई जगह बिना उपयोग की जमीन है जिन पर यदि शासन या प्रशासन चाहे तो आवासहीन परिवारों को पट्टे देकर आवास वितरण किया जा सकता है लेकिन ग्राम पंचायत के 50 के करीब परिवार किराए के मकान में गुजर-बसर कर रहे हैं जिनके सामने रोजी-रोटी का संकट भी बना हुआ है ऐसे परिवारों को आवास दिलाए जाने की नितांत आवश्यकता है जिसको लेकर माकपा के बैनर तले आंदोलन की शुरुआत की गई। आंदोलन का नेतृत्व गयाराम सिंह धाकड़, महेश प्रजापति और नरेंद्र सिकरवार, इब्राहिम शाह सहित महिला समिति की नेत्री कमला नगर कर रही थी। इस अवसर पर धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां एक तरफ तो सरकार कहती है कि 2022 तक सबके सर पर छत होगी वहीं उसके उलट अभी भी कई ऐसे परिवार हैं जो आवास जैसी समस्या से जूझ रहे हैं बावजूद इसके भी सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही और केवल चुनावी भाषणों में आवास दिए जाने के बड़े-बड़े वायदे किए जाते हैं। वही दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई में आवासहीन परिवार किराए के मकान में रहकर कैसे अपने बड़े परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं संकट से जूझते हुए उनका जीवन नर्क जैसा हो गया है उन गरीब मजदूरों के बच्चे भी पढ़ाई से वंचित है सरकार की दोहरी नीति के खिलाफ अब आंदोलन का बिगुल बज चुका है यदि इन आवासहीन परिवारों को आवास नहीं दिए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर जनवादी महिला समिति से अन्तो रजक, मिथिलेश कडेरा, सीमा खटीक, रवीना खातून, शारदा धाकड़, शशि खटीक, किरण खटीक सहित राकेश शाक्य, सूरज नागर, ओमप्रकाश शाक्य, बलवीर शाक्य उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो