बसपा पदाधिकारियों से अभद्रता के विरुद्ध जुलूस, ज्ञापन
आरोपियों की गिरफ्तारी व पदाधिकारियों को सुरक्षा मांगी
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते बसपा पदाधिकारी।
मुरैना. बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक रामजी गौतम एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीताराम मेघवाल के साथ जयपुर में अभद्रता करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग जिला इकाई ने की है। गुरुवार को एमएस रोड से रैली निकालकर प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में इस घटना को बहुत निंदनीय बताया है।
हालांकि इस मामले में जयपुर में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, फिर भी बहुजन समाज पार्टी ने ज्ञापन देकर विरोध जता रही है। बहुजन समाज पार्टी के नेताओं को सुरक्षा भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश कुशवाह, मुख्य जोन इंचार्ज डॉ. विद्याराम कौशल, गंभीर सिंह नरवरिया, इंजी. अमृतलाल टैगोर, एमपी सिंह, भीमसेन पहाडिय़ा, सुरेंद्र शाक्य, लाल सिंह केवट, डॉ. राकेश जाटव, बृजपाल यादव, बैजनाथ बौद्ध, दीपेंद्र बौद्ध, राजाराम सिरोठिया, विजय सोलंंकी आदि मौजूद रहे।
Hindi News / Morena / बसपा पदाधिकारियों से अभद्रता के विरुद्ध जुलूस, ज्ञापन