scriptदूध डेयरी पर छापा, 600 लीटर मिक्स दूध, 10 लीटर केमिकल व अन्य जखीरा पकड़ा | Raid on milk dairy, caught 600 liters of mixed milk, 10 liters of chem | Patrika News

दूध डेयरी पर छापा, 600 लीटर मिक्स दूध, 10 लीटर केमिकल व अन्य जखीरा पकड़ा

locationमोरेनाPublished: Oct 22, 2021 07:24:25 pm

एक वाहन भी पकड़ा, पुलिस ने धोखाधड़ी सहित कई धाराओ में प्रकरण दर्ज किया

दूध डेयरी पर छापा, 600 लीटर मिक्स दूध, 10 लीटर केमिकल व अन्य जखीरा पकड़ा

सैंपलिंग करती खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम।

जौरा/मुरैना. मिलावटी दूध व अन्य उत्पादों की आशंका में रूनीपुर में एक डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने छापा मारा। यहां 600 लीटर मिक्स और 100 लीटर सपरेटा के दूध सहित 10 लीटर हाइड्रोजन ऑक्साइड, सात टिन आरएम केमिकल सहित भारी मात्रा में अन्य सामान व एक वाहन जब्त किया गया है। टीम ने अलग-अलग वस्तुओं के कुल सात नमूने लिए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी किरण सेंगर के आवेदन पर जौरा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

त्योहार पर मिलावटी कारोबार बढऩे की आशंका के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम डेयरियों की जांच कर रही है। इसी कड़ी में सूचना पर टीम जौरा के रूनीपुर पहुंची और डेयरी दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति, रूनीपुर पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में दूध, केमिकल, पावडर, वाहन एवं अन्य सामान अपने कब्जे में लेकर जांच की। डेयरी पर मौजूद मिले रूनीपुर निवासी 40 वर्षीय राकेश पुत्र पृथ्वीराज त्यागी ने बताया कि इस डेयरी के मालिक 30 वर्षीय मंजेश पुत्र रामप्रकाश त्यागी, निवासी ग्राम रूनीपुर हैं। छापे के वक्त वे काम से जयपुर गए बताए गए। उनकी अनुपस्थिति में राकेश त्यागी ही डेयरी का संचालन करते मिले। पूछताछ में डेयरी पर मिले राकेश त्यागी ने बताया कि वह दूध से क्रीम निकालकर उसमें रिफाइंड पाम तेल, स्किम्ड मिल्क पाउडर व अज्ञात सफेद पाउडर मिलाकर दूध तैयार कर विक्रय करता है। इसलिए उनके विरुद्ध प्रकरण पुलिस में दर्ज कराया गया है। वहीं सामान को जब्त कर पंचनामा बनाकर डेयरी कर्मचारी को ही सुपुर्दगी में दे दिया गया है।

जांच में क्या मिला डेयरी परिसर में


खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जब डेयरी परिसर में छानबीन की तो विभिन्न टंकियों में 600 लीटर मिक्स दूध मिला। इसके अलावा 100 लीटर सपरेटा दूध, 16 टिन रिफाइंड तेल, एक कट्टे में स्किम्ड मिल्क पाउडर लगभग 7 किलोग्राम, एक अन्य कट्टे में अज्ञात सफेद पाउडर, 7 टिन पैक अज्ञात तेलीय पदार्थ जो आरमएम केमिकल प्रतीत हो रहा था, मिला। इसके लावा 30 किलोग्राम घी, सात लीटर दूध बनाने का घोल, एक नीली कट्टी में 10 लीटर हाइड्रोजन परऑक्साइड, 20 किलोग्राम क्रीम, दो क्रीम सेपरेटर मशीन, एक इलेक्ट्रिक रई, तेल के 500 खाली टिन, दो वेट मशीन एवं एक चार पहिया लोडिंग पिकअप मिला।

संदेह के आधार पर सात नमने लिए टीम ने


संदेह के आधार पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिक्स दूध, रिफाइंड तेल, अज्ञात सफेद पाउडर, स्किम्ड मिल्क पाउडर, अज्ञात तेलीय पदार्थ, देसी घी, दूध बनाने का घोल सहित कुल सात नमूने लिए गए।

अपमिश्रित दूध एवं उसके उत्पादों के निर्माण की सूचना पर रूनीपुर में छापा डालकर जांच की तो दूध, घी के साथ लिक्विड केमिकल, पाउडर सहित अन्य आपत्तिजनक सामान मिला है। आजमन से धोखाधड़ी करने के आरोप में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
किरण सेंगर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मुरैना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो