scriptरेत माफिया ने की फायरिंग, पुलिस बोली हम पर नहीं की | Rajghat Bridge incident | Patrika News

रेत माफिया ने की फायरिंग, पुलिस बोली हम पर नहीं की

locationमोरेनाPublished: Dec 04, 2019 10:34:30 pm

फायरिंग की चर्चा पूरे शहर में

Rajghat Bridge incident

Rajghat Bridge incident

मुरैना. मंगलवार सुबह चंबल नदी के राजघाट पुल के पास रेत माफिया व पुलिस के बीच फायरिंग की खबर है। घटना 10 व 11 बजे के बीच की बताई गई है। सूत्रों से पता चला है कि कुछ वीआईपी की चंबल नदी पर पिकनिक मनाने का निजी कार्यक्रम। चूंकि रेत उत्खनन पर रोक लगी हुई है इसलिए वीआईपी के आने से पूर्व वहां पुलिस पहुंची तो पुराने पुल के पास एक हाइड्रा मशीन रेत का उत्खनन कर रही थी और कुछ टै्रक्टर ट्रॉली वहां रेत भर रहे थे। उनको वहां से भगाने के लिए पुलिस गई तो रेत माफिया ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तब रेत माफिया वहां से भाग खड़े हुए। मामला वीआईपीगण से जुड़ा था इसलिए कोई बोलने को तैयार नहीं हैं। डिप्टी रेंजर लाखन शर्मा ने कहा कि मुझे जानकारी नहीं हैं मैं तो न्यायालय में गया था। वहीं एडीशनल एसपी आशुतोष बागरी ने चंबल पर फायरिंग की घटना से इंकार किया है। लेकिन फायरिंग की चर्चा पूरे शहर में हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो