जल मिशन को लेकर ग्राम सभा में संकल्प अस्वीकार
- एसडीओ उपलब्ध नहीं करा सके डीपीआर
मोरेना
Published: March 27, 2022 10:15:53 pm
मुरैना. जल जीवन मिशन को लेकर बीते रोज ग्राम पंचायत दिमनी के सचिवालय में ग्राम सभा आयोजित की गई। इसमें एजेंडे में मुख्य रूप से नल जल योजना को लेकर विषय रखा गया। बैठक में नल जल योजना की डीपीआर पढऩे के लिए अनुभाग अधिकारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंबाह दिनेश बाबू शर्मा एवं अध्यक्षता के रूप में सरपंच दिमनी रामवरन कुशवाहा, सेक्रेटरी महेश सिंह तोमर एवं ग्राम सभा के सदस्य उपस्थित रहे। जैसे ही ग्राम सभा की बैठक प्रारंभ हुई एसडीओ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ग्राम सभा में डीपीआर उपलब्ध नहीं करा सके जबकि कमिश्नर चंबल संभाग आशीष सक्सेना ने ग्राम सभा में नल जल योजना की डीपीआर पढऩे के लिए आदेश किया था।
ग्राम सभा में एसडीओ ने कहा मेरे पास डीपीआर नहीं है एक संक्षिप्त विवरण का जिसमें लागत की जानकारी और प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी उपलब्ध हो सके यह जानकारी दी। ग्राम सभा में सदस्यों ने निर्माण कार्य में हुई धांधली और अपूर्ण कार्य को लेकर असंतोष व्यक्त किया। सदस्यों ने कहा कि पानी की टंकी जो बनाई गई है वह लीकेज हो रही है, इसी डर के कारण के कहीं टंकी गिर ना जाए पूरी टंकी नहीं भरी जाती है। पाइप लाइन जो डाली है वह कम गहराई की डाली गई है जिसके चलते कई जगह पर पाइप लाइन लीकेज है। वहीं कई बस्तियों में पाइप लाइन नहीं डाली ही गई है।
पांच बोरवेल में से मौजूद हैं तीन, उनमें भी दो पुराने
एसडीओ पीएचई शर्मा ने ग्राम सभा सदस्यों को बताया कि डीपीआर में 5 बोरवेल शामिल हैं जबकि मौके पर केवल तीन बोरवेल किए गए थे उनमें से एक बोरिंग करते समय ही फेल हो गया, दो बोरवेल 20 से 30 साल पुराने दिमनी में संचालित हैं उनको भी उन्होंने इसी डीपीआर में बताया जबकि वह प्रथक से है पुरानी लाइन में आज की तारीख में भी जुड़े हुए हैं जिसमें से एक बोरवेल फेल होकर बंद पड़ा है।
टंकी निर्माण व पाइप लाइन की जांच हेतु प्रस्ताव पारित
संप बेल की मोटर खराब है पानी का जो दबाव है वह बहुत ही न्यूनतम है अनुसूचित जाति की बस्तियों में बिल्कुल भी पानी नहीं पहुंच रहा है फिर भी एसडीओ शर्मा ग्राम सभा से संकल्प पारित करा कर अपनी ड्यूटी पूरी करना चाहते हैं अंत में ग्रामसभा ने जल जीवन मिशन के संकल्प को अस्वीकार करते हुए नल जल योजना के तहत एक करोड़ 19 लाख से हुई टंकी निर्माण एवं पाइपलाइन तथा सीसी सडक़ों का रिस्टोर की डीपीआर के अनुसार राजस्व विभाग, पीडब्ल्यूडी एवं ग्राम वासियों की समिति से संयुक्त रुप से जांच कराने के लिए ग्राम सभा ने प्रस्ताव पारित किया।
फैक्ट फाइल
- ११९.१ लाख रुपए की लागत से होना था कार्य।
- १४ दिसंबर २०२० को शुरू करना था कार्य।
- १४ जून २०२१ को पूरा होना था कार्य।
- ०५ नलकूपों का होना था निर्माण।
- ५०० नल कनेक्शन होने थे ग्राम पंचायत में।
- १.७५ लीटर की क्षमता की बनाई गई टंकी।
- १०२६५ मीटर लंबाई में बिछानी थी डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन।

जल मिशन को लेकर ग्राम सभा में संकल्प अस्वीकार
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
