scriptअवैध खनन रोकने गए वन विभाग के अमले पर हमला, 3 घायल | sand mafia attack on forest raid team while checking | Patrika News

अवैध खनन रोकने गए वन विभाग के अमले पर हमला, 3 घायल

locationमोरेनाPublished: Mar 04, 2016 11:21:00 am

Submitted by:

Shyamendra Parihar

अंचल में खनन माफिया इतने वेखौफ होते जा रहे है कि उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल हो गया है।


मुरैना। अंचल में खनन माफिया इतने वेखौफ होते जा रहे है कि उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल हो गया है। गुरुवार की राम वन विभाग का एक अमला चंबल से रेत के अवैध खनन को रोकने गया , तो उस पर रेत माफियाओं ने हमला बोल दिया। मामला सिविल लाइन की हद में आने वाले देवरी गांव की है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की बीती रात वनविभाग ने चंबल की रेत के अवैध उत्खनन और उसे ले जा रहे डंपर को रोकने की कार्रवाई को अंजाम देने के लिए सिविल लाइन थाना क्षेत्र में देवरी गांव में दविश दी।

रेत माफियाओं ने इस दौरान वनविभाग की टीम पर हमला बोल दिया और डंपर भी छुृडा ले गए। हमले में अधीक्षक घडिय़ाल रेंज जेपी शर्मा, डिप्टी रेंजर विशाल तोमर सहित एक अन्य आरक्षक घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामले में बंटी पहलवान सहित उसके तीन साथियों पर मामला दर्ज कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो