scriptShopkeeper shot dead by unknown miscreants in Morena | मुरैना में अज्ञात बदमाशों ने की दुकानदार की गोली मारकर हत्या | Patrika News

मुरैना में अज्ञात बदमाशों ने की दुकानदार की गोली मारकर हत्या

locationमोरेनाPublished: Jan 08, 2023 10:59:17 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

- दुकान से घर जा रहा था युवक, बाइपास के सामने हाइवे पर मारी गोली
- जिला अस्पताल में पहुंचा बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स

मुरैना में अज्ञात बदमाशों ने की दुकानदार की गोली मारकर हत्या
मुरैना में अज्ञात बदमाशों ने की दुकानदार की गोली मारकर हत्या

मुरैना. हाइवे पर बाइपास के सामने साइकिल से घर जा रहे दुकानदार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार की शाम सात बजे की है। सूचना मिलते ही जिला अस्पताल में बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा और स्थिति पर नियंत्रण किया। म प्र पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम के चेयरमेंन रघुराज कंषाना भी जिला अस्पताल पहुंचे और आरोपियों को जल्द पकडऩे के लिए पुलिस अधिकारियों से कहा।
जानकारी के अनुसार देव (१८) पुत्र राकेश राठौर निवासी पुराना सेलटैक्स बैरियर के पास मुरैना की के एस मिल के सामने बिजली की दुकान हैं। उस दुकान को बंद करके शाम को देव राठौर पॉलीथिन में टिक्की लेकर साइकिल से घर जा रहा था। वह बाइपास के सामने पहुंचा ही था तभी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दुकानदारों के अनुसार मोटरसाइकिल पर दो बदमाश आए और गोली मारकर फरार हो गए। गोली नजदीक से मारी जो देव के सीने में लगी जिससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। आसपास के लोगों ने ई रिक्शा से देव राठौर को जिला अस्पताल पहुंचाया। तब तक परिजन पहुंच गए। चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में काफी हंगामा हुआ और हाइवे पर जाम लगाने वाले थे लेकिन एडीशनल एसपी, सीएसपी और शहर के तीनों थानों का पुलिस फोर्स अस्पताल पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में किया।
गोली चलते ही बंद हो गई दुकानें
बाइपास पर जैसे ही युवक को गोली मारी, उसके तुरंत बाद ही हाइवे का पूरा मार्केट बंद हो गया। वहां खड़े हाथठेले वाले भी अपने अपने घर को भाग गए। लोगों में इतने भयभीत हो गए कि उन्होंने तुरंत अपनी अपनी दुकान का शटर नीचे डाल दिया और अपने घरों में अंदर छिप गए।
सुबह हुआ था दो पक्षों में विवाद
बाइपास के सामने हाइवे पर सुबह के समय दो दुकानदारों में भी विवाद हुआ था। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने में बंद कर दिया। पुलिस ने एक दूसरे की रिपोर्ट पर अदमचेक काट दिया है। पहले तो लोगों ने उस झगड़े को लेकर कयास लगाया लेकिन बाद में पता चला कि वह दोनों पक्ष तो थाने में ही बंद हैं।
पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज
हाइवे पर साइकिल सवार दुकानदार को गोली मारने वाले बदमाश कौन थे, युवक से उनका कोई विवाद था या फिर किसी और को गोली मारने आए थे, इन सारी बातों पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं आसपास दुकान व घरों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस चेक कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि फुटेज के सहारे शायद कोई क्लू मिल जाए।
कथन
- साइकिल से घर जा रहे दुकानदार को अज्ञात लोगों ने गोली मारी है। गोली नजदीक से मारी है जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल आरोपियों को कोई सुराग नहीं लगा है। सीसीटीवी फुटेज बगैरह चेक कर रहे हैं, संभवतह उनसे कुछ क्लू मिल जाए।
प्रवीण चौहान, थाना प्रभारी, सिविल लाइन
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.