scriptटमाटर लाल, प्याज निकाल रहा आंसू | Spoiled kitchen budget | Patrika News

टमाटर लाल, प्याज निकाल रहा आंसू

locationमोरेनाPublished: Oct 13, 2019 12:35:23 pm

सब्जियों की आवक कम, इसलिए बिक रही महंगी

Spoiled kitchen budget

Spoiled kitchen budget

मुरैना. पिछले 2 महीने से शहर में सब्जी के दामों में तेजी बनी हुई हैं । टमाटर, बैगन, भिंडी, तोरई और फूलगोभी सहित सभी प्रकार की सब्जियों के दाम आसमान छू रहें हैं। सब्जियां बेचने वाले इसका कारण तेज बारिश से फसलों के, खराब होना बता रहे है तो बड़े व्यापारी माल की कम आवक आने की बात कर रहे है। सब्जियों में प्याज के दाम अभी भी फुटकर में 50 से 60 रूपए तक बने हुए हैं।

टमाटर थोक मंडियों में 35 से 40 रुपए किलो बिक रहा है। जबकि फुटकर मेंं 50 रुपए प्रतिकिलो बिक रहा है। इतना ही नहीं मोहल्लों में ठेले वाले रिटेल मंडी से भी 5 से 10 रुपए बढ़ाकर उसे बेच रहे हैं। ऐसे ही कुछ हालात अन्य सब्जियों के है सब्जी मंडी में पिछले साल की तुलना में सब्जियों की कीमतें करीब 30 प्रतिशत तक महंगी हैं, व्यापारियों के मुताबिक प्याज के दाम बीते एक महिने से स्थिर बने हुए हैं। इसकी वजह बाहर से माल की आवक न होना बताई जा रही है।

अब घट सकते हैं
अब बाहर से माल आना शुरू हो गया है। इसके चलते अगले 10 दिनों में प्याज के दामों में कमी आने का अनुमान है। मंडी में सब्जी की दुकान लगाने वाले असलम का कहना है कि इंदौर की ओर से नई प्याज की आवक आना शुरू हो गई है। इसकी वजह से कुछ ही दिनों में प्याज के दाम वापस अपनी जगह पहुंच जाएंगे। लेकिन इस बार लहसुन को लेकर अभी भी तेजी बनी हुई है। बाजार में सूखा लहसुन अभी भी 150 से 200 रूपए किलो में बिक रहा है ।

 

सब्जियों के भाव
सब्जी थोक फुटकर
टमाटर 40रु. 50रु.
प्याज 45रु. 50रु.
लहसुन 150रु. 200रु.
लौकी 30रु. 40रु.
तोरइ 40रु. 50रु.
फूलगोभी 50रु. 60रु.
पत्तागोभी 40रु. 50रु.
बैगन 30रु. 40रु.
मेंथी 80रु. 100रु.
मूली 40रु. 50रु.
आल 15रु. 20रु.
अदरक 80रु. 100रु.
धनिया 200रु. 200रु.
भिण्डी 25रु. 30रु.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो