scriptSticks, ax, six injured in two sides on the dispute of government land | सरकारी जमीन के विवाद पर दो पक्षों में चली लाठी, फर्सा, छह घायल | Patrika News

सरकारी जमीन के विवाद पर दो पक्षों में चली लाठी, फर्सा, छह घायल

locationमोरेनाPublished: Aug 03, 2023 09:38:51 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

- रामपुरकला थाना क्षेत्र के गठाना गांव में हुआ विवाद

सरकारी जमीन के विवाद पर दो पक्षों में चली लाठी, फर्सा, छह घायल
सरकारी जमीन के विवाद पर दो पक्षों में चली लाठी, फर्सा, छह घायल

मुरैना. रामपुर कलां थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरखेड़ा के मजरा टोला सिंगारदे खालसा व गठाना के कुशवाहा समाज के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर गुरुवार की सुबह आठ बजे लाठी- फर्सा चले, जिसमें छह महिला व पुरुष घायल हुए हैं। घायलों को रामपुरकलां अस्पताल ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार गठाना गांव में मंदिर के पास पड़ी सरकारी जमीन पर गंजन कुशवाहा बगैरह की पट्टे की जमीन पर रामभजन कुशवाह बगैरह की भैंस चरने पहुंच गईं। जिसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया और दोनों से पक्ष के बीच लाठी-डंडा व फर्सा चल गए। झगड़े में गंजन (70) पुत्र स्व. गुलाब कुशवाह निवासी गठाना, उसकी पत्नी काशी बाई, लडक़ा राजेन्द्र कुशवाह व एक अन्य लेखा कुशवाह घायल हुए हैं। वहीं दूसरे पक्ष के रामबती (45) पत्नी रामभजन कुशवाह, उसकी जेठानी रामपति कुशवाह घायल हुई हैं।
चार बार थाने गया लेकिन नहीं लिखी रिपोर्ट
गठाना निवासी राजवीर पुत्र गंजन कुशवाह ने कहा कि पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुका है। चार बार मैं स्वयं रिपोर्ट के लिए रामपुर कला थाने गया लेकिन दरोगाजी ने रिपोर्ट नहीं लिखी। हर बार यही कहते रहे कि आर आई को बुलाकर आपकी जमीन का विवाद सुलझाते हैं लेकिन रिपोर्ट नहीं लिखी। इसी को लेकर सिंगारदे के जीतेन्द्र कुशवाह बगैरह ने हमला कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.