scriptस्टिंग ऑपरेशन : 150 रुपए दो नया आधार कार्ड बनवाओ, संशोधन के लिए 450 से 600 रुपए तक | Sting Operation Give Rs 150 to get a new Aadhar card | Patrika News

स्टिंग ऑपरेशन : 150 रुपए दो नया आधार कार्ड बनवाओ, संशोधन के लिए 450 से 600 रुपए तक

locationमोरेनाPublished: May 15, 2022 09:40:58 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

तहसील कार्यालय परिसर में संचालित आधार सेंटर बना धन उगाही का अड्डा..अधिकारी बोले-सेंटर खत्म कर देंगे

morena.jpg

रामू मंगल
जौरा/मुरैना. नि:शुल्क बनने वाले नए आधार कार्ड के लिए 150 रुपए और आधार कार्ड में किसी संशोधन के लिए 450 से 600 रुपए तक सरेआम लिए जा रहे हैं। पत्रिका के एक स्टिंग ऑपरेशन में इसका खुलासा हुआ है। नए कार्ड और संशोधन का रेट कार्ड बताने के बाद आधार कार्ड केंद्र संचालक से जब इसके बारे में बात की तो वह कहने लगा कि आपका हमने क्या बिगाड़ा है, साहब! जबकि अधिकारियों का कहना है कि संशोधन पर भी अधिकतम 100 रुपए तक ही लिए जा सकते हैं।

 

पत्रिका प्रतिनिधि जब तहसील परिसर में संचालित राजू आधार केंद्र पर गुरुवार को दोपहर में 12 बजे पहुंचा तो केंद्र पर 8-10 लोग नया कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के लिए कतार में थे। केंद्र संचालक राजू सभी से पैसे ले रहा था। नए कार्ड के लिए एक व्यक्ति से 150 रुपए लेते हुए पत्रिका ने कैमरे में कैद कर लिया। इसके बाद जब सेंटर संचालक मोबाइल पर बात की तो उसने पूरा रेटकार्ड बता दिया। एक ग्राहक बनकर बात करने पर सेंटर संचालक ने कहा कि नया कार्ड बनवाने पर 150 रुपए लगेंगे। जब बात की कि एक नया बनवाना है और दूसरा संशोधित कराना है तो कितने रुपए में काम हो जाएगा। उसने स्पष्ट रूप से कहा 600 रुपए लगेंगे।

 

यह भी पढ़ें

घर पर इंतजार कर रही मां लगा रही थी बार-बार फोन, जल्दबाजी में पलटी बेटे की कार, मौत



सेंटर संचालक से सीधी बातचीत…
पत्रिका-आधार कार्ड में संशोधन कराना है, हो जाएगा।
संचालक-हां, हो जाएगा. संशोधन के लिए दस्तावेज क्या है।
पत्रिका- अंकसूची के आधार पर संशोधन कराना है। ;
संचालक-अंकसूची व परिवार आईडी से संशोधन नहीं होगा।
पत्रिका-वोटर कार्ड से हो जाएगा संशोधन। ;
संचालक-वोटर कार्ड के आधार पर संशोधन हो जाएगा।
पत्रिका-कितने रुपए लगेंगे। ;
संचालक-नया आधार कार्ड बनवाने और संशोधन कराने के 600 रुपए
मिजवा देना।

यह भी पढ़ें

इलाज करते-करते डॉक्टर ने महिला को जाल में फंसाया, आबरू तो लूटी ही 15 लाख का हार भी उड़ाया




एसडीएम-डीजीएम से सीधी बातचीत
पत्रिका-आपके कार्यालय परिसर में दो-दो आधार कार्ड सेंटर हैं, धन उगाही करते हैं।
एसडीएम-इसके प्रमाण हमें दीजिए, हम आधार केंद्र निरस्त करने के लिए कार्रवाई करेंगे।
पत्रिका-खुलेआम लेनदेन किया जा रहा है, जबकि दूसरी जगह की स्वीकृति है।
एसडीएम-प्रमाण मिलते ही दोनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
डीजीएम ई-गवर्नेंश मनीष शर्मा से सीधी बातचीत
पत्रिका-आधार कार्ड सेंटर जौरा धन उगाही का अड्डा बना हुआ है।
डीजीएम- आप एक-दो मामले बताओ हम कार्रवाई करेंगे।
पत्रिका-आप क्या कार्रवाई करेंगे।
डीजीएम-यदि हमारा आधार कार्ड सेंटर होगा तो हम उसे बंद ही कर देंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो