पूर्व रंजिश पर श्यामपुर खुर्द गांव में पथराव, बाइक जलाई
रक्षा की दृष्टि से लगाया गार्ड, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया गांव का भ्रमण

मुरैना. दिमनी थाना क्षेत्र के श्यामपुर खुर्द गांव में पूर्व रंजिश पर से गांव के करीब डेढ़ दर्जन लोगों ने एक राय होकर गुुरुवार की सुबह आठ बजे फरियादी पक्ष पर पथराव कर दिया और घर के बाहर रखी बाइक को आग लगा दी जिससे वह जलकर नष्ट हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पीडि़त पक्ष के दरवाजे पर गार्ड लगा दिया है।
पुलिस के अनुसार १५ मार्च को श्यामपुर खुर्द गांव में कल्ला टांक, देवेन्द्र टांक, रानू त्यागी, सोनू टांक ने अनिल व भूपेन्द्र की मारपीट कर जातीय अपमान किया था। उनके खिलाफ अनिल ने मामला दर्ज कराया था। इसी रंजिश पर से गुरुवार की सुबह आरोपी कल्ला टांक, देवेन्द्र टांक, रानू त्यागी, बी पी सिंह तोमर, शंभू टांक, सत्तो टांक सहित डेढ़ दर्जन लोगों ने एक राय होकर रामपाल पुत्र तेजपाल सखवार के घर पर हमला कर दिया। पुलिस ने रामलाल सखवार की रिपोर्ट पर आरोपी बी पी सिंह तोमर, कल्ला टांक, शंभू टांक, सत्तो टांक, गुड्डू सिंह, पिंटू टांक, देवेन्द्र सिह टांक, कौशलेन्द्र शर्मा, जगदीश शर्मा, शिवम परिहार, राजवीर त्यागी, रामवरन कुशवाह, प्रमोद परिहार, रघुराज कुशवाह, रीतेश तोमर, रानू त्यागी निवासी श्यामपुर खुर्द के खिलाफ मामला दर्ज किया है। गांव में सुरक्षा की दृष्टि से पीडि़त पक्ष के दरवाजे पर गार्ड तैनात कर दिया है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने गांव में भ्रमण कर पीडि़त पक्ष को सुरक्षा का पूर्ण आश्वासन दिया।
अब पाइए अपने शहर ( Morena News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज