हायरसेकंडरी के छात्र का शनिवार की सुबह हिंदी का प्रश्न पत्र था। उससे पूर्व ही शुक्रवार की रात को अपने कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना सुसानी गांव की है।
जानकारी के अनुसार राहुल (19) पुत्र सतीश उपाध्याय शुक्रवार की शाम भोजन करके घर के अंदर कमरे में पढऩे की कहकर चला गया। सुबह उसका पेपर था । जब राहुल जगा नहीं तो परिवार के लोगों ने कमरे में राहुल को जगाने आवाज लगाई दरवाजे के अंदर से कुंदी नहीं थी। राहुल ने दरवाजों को साफी से बांध दिया था। साफी को हंसिया से काटकर अंदर पंहुचे तो राहुल कमरे में छत के कुंदे पर पीली साफी से फांसी लगाकर लटका मिला। घटना की सूचना सुमावली पुलिस को दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रमन सिंह मोके पर पंहुचे शव का पीएम करवाकर परिजन को सौंप दिया और मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया।
यह भी पढ़ें : बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर : खुद का काम करने मिलेगा 50 लाख तक का लोन
परिजन के अनुसार राहुल का पहला पेपर अंग्रेजी का अच्छा गया था। और आत्महत्या जैसी कोई वजह सामने नहीं आयी। शाम को भी वह खाना खाकर यह कहकर कमरे में चला गया कि मुझे पढऩा हैं, सुबह पेपर है। परंतु उसने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण न परिजन और न पुलिस बता पा रही है।