अचानक धंसकी खदान और पिता के सामने मिट्टी में दबा युवक
-घरेलू कार्य के लिए मिट्टी लेने गए थे पिता-पुत्र, पुत्र की मौत

रामपुरकलां. क्वारी नदी के किनारे ग्राम रुनघान-जागीर में मिट्टी की खदान धंसकने से दबकर एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका पिता गंभीर रूप से घायल है। हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और घायल पिता को परिजन निजी वाहन से कैलारस अस्पताल ले गए। जानकारी के अनुसार रुनघान निवासी बहादुर कुशवाह एवं उनका पुत्र मुनीराम उर्फ बनिया कुशवाह शुक्रवार की सुबह क्वारी नदी के किनारे अपने घरेलू कार्य के लिए मिट्टी लेने गए थे। मिट्टी निकालते समय खदान धंसक गई और पिता-पुत्र मिट्टी के नीचे दब गए। सूचना मिलते ही ग्रामीण जमा हो गए और दोनों को बाहर निकाला। लेकिन 32 वर्षीय मुनीराम (बनिया) कुशवाह की की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पिता बहादुर कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रामपुरकलां थाना प्रभारी चैतन्य सिंह करोरिया अपने दस्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सबलगढ़ भेजा। बहादुर कुशवाह को उनके परिजन अपने निजी वाहन से उपचार क ेलिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैलारस ले गए। मृतक मुनीराम कुशवाह अपने परिवार की आजीविका का इकलौता साधन था। मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी, दो पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गया है।
अब पाइए अपने शहर ( Morena News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज