scriptचालान पेश करते समय गंभीरता बरतें थाना प्रभारी | Take serious care while presenting the challan | Patrika News

चालान पेश करते समय गंभीरता बरतें थाना प्रभारी

locationमोरेनाPublished: Feb 28, 2021 04:51:15 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश ने कहा

चालान पेश करते समय गंभीरता बरतें थाना प्रभारी

चालान पेश करते समय गंभीरता बरतें थाना प्रभारी


मुरैना। थाना प्रभारियों को गंभीरता से विचार कर न्यायालय में चालान पेश करना चाहिए जिससे अपराधी को सजा मिल सके। उक्त उद्गार विशेष न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार शर्मा ने व्यक्त किए। वह ‘समाज के कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता’ विषय पर जिला स्तरीय प्रशिक्षण में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। यह प्रशिक्षण शनिवार को शहर के एक होटल में आयोजित किया गया। इसका आयोजन थाना प्रभारी एजेके कोक सिंह कुशवाह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडेय ने की।
कार्यक्रम का उद्बोधन विशिष्ट ज्येष्ठ अधिवक्ता उदय सिंह चौहान के द्वारा किया गया। अभिभाषक चौहान ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा जो चालान न्यायालय में पेश किया जाते हैं। उनकी कमियों के बारे में बताया और कहा कि चालान पेश करने से पहले क्या बारीकियां रहती हैं, जिनकी पूर्ति किया जाना चाहिए, उस पर भी बोले। पुलिस अधीक्षक पांडे ने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि ऐसे व्यक्तियों को चिन्हिंत करें जो समाज के कमजोर वर्ग के लोग हों जिन्हैं आवारा किस्म के लोग परेशान न करें। एसपी ने कहा कि आजकल अक्सर देखा जा रहा है बुजुर्ग माता पिताओं को उनके बच्चे काफी परेशान कर रहे हैं। जबकि यह कानून बन चुका है समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि जहां भी इस तरह की घटना नजर आए तत्काल अपराध पंजीबद्ध करें। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन व स्वागत पेारसा के थाना प्रभारी अतुल सिंह एवं सबलगढ़ थाना प्रभारी नरेन्द शर्मा ने किया। प्रशिक्षण में जिले के थाना प्रभारी जिसमें निरीक्षक, उप निरीक्षक, एएसआई सहित अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो