scriptदिन दहाड़े कार में पटक कर युवक को ले गए बदमाश | The crooks took the young man in a car in broad daylight | Patrika News

दिन दहाड़े कार में पटक कर युवक को ले गए बदमाश

locationमोरेनाPublished: May 26, 2020 07:01:35 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– पुलिस ने पीछा कर युवक को मुक्त कराया और कार जब्त कर आरोपी पकड़े – उधारी के पैसे वापस करने के बाद भी ६० लाख और देने के लिए बना रहे थे दबाव

दिन दहाड़े कार में पटक कर युवक को ले गए बदमाश

दिन दहाड़े कार में पटक कर युवक को ले गए बदमाश,दिन दहाड़े कार में पटक कर युवक को ले गए बदमाश,दिन दहाड़े कार में पटक कर युवक को ले गए बदमाश



मुरैना. पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से दिन दहाड़े फिल्मी स्टाइल में बदमाश एक युवक को कार में पटककर अपहरण कर ले गए। पुलिस और जनता ने पीछा कर कुछ ही देर में हाइवे स्थित के एस चौराहे से मुक्त करा लिया। वहंी अपहरण में प्रयुक्त कार व दोनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया। सिटी कोतवाली पुलिस ने करन (३०) पुत्र चंद्रप्रकाश अग्रवाल निवासी पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की रिपोर्ट पर बंटी उर्फ योगेन्द्र ङ्क्षसह गुर्जर निवासी लहर थाना दिमनी व उसके साथी ऊदल सिंह के खिलाफ भादंसं की धारा २९४, ३६५ के तहत मामला दर्ज किया है।
पीडि़त करन अग्रवाल ने बताया कि वह गिर्राज शर्मा निवासी सिकरौदा के ट्रांसपोर्ट पर काम करता है। इसी ट्रॉसपोर्ट में ट्रक पर बंटी उर्फ योगेन्द्र सिंह गुर्जर चालक का काम करता है। करन अग्रवाल को कुछ पैसों की आवश्यकता थी तो दो तीन बार में अलग अलग किस्तों में ९० हजार बंटी उर्फ योगेन्द्र गुर्जर से उधार लिए थे। इन रुपयों से कहीं अधिक करन बंटी को पैसा लौटा चुका था। लेकिन उसके बाद भी बंटी गुर्जर करन को धमका कर अधिक ब्याज के साथ ६० लाख रुपए की मांग करता और गालियां भी देता रहा। २६ मई को दोपहर एक बजे बंटी उर्फ योगेन्द्र गुर्जर अपने एक साथी ऊदल सिंह के साथ कार यूपी ८० डीवाई १२७७ से करन अग्रवाल के घर पहुंचा और गालियां देकर उधारी के पैसे वापस करने की कहने लगा। करन अग्रवाल ने कहा कि अभी धंधा मंदा है रुपए नहीं आए हैं, कुछ दिन बाद दे दूंगा। तभी आरोपी बंटी व ऊदल ने करन अग्रवाल को उठाकर कार में पटक लिया और उसका अपहरण कर ले जाने लगे। उसके चिल्लाने पर उसके पिता भी मकान से बाहर आ गए। उसके पिता ने घर के पास ही स्थित पूर्व विधायक गजराज सिंह के कार्यालय के बाहर खड़े लोगों को बताया तो उन्होंने पुलिस को सूचना देते हुए कार का पीछा किया। उधर पुलिस सक्रिय हो गई। हाइवे पर के एस मिल के पास पुलिस की गाड़ी को देखकर आरोपी अपहृत करन अग्रवाल को कार से उतारकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने कुछ ही दूरी पर घेराबंदी कर कार सहित आरोपियों को दबोच लिया। पूर्व विधायक के यहां खड़े लोग और पुलिस तत्परता नहीं दिखाती तो यह मामला पुलिस के लिए सिरदर्द बन सकता था।
कथन
– दो लोग पैसों के लेनदेन के ऊपर पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से एक युवक को कार में पटककर अपहरण कर ले जा रहे थे लेकिन पुलिस ने पीछा कर हाइवे से मुक्त करा लिया है। आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।
अजय चानना, टी आई, सिटी कोतवाली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो