स्वामी विवेकानंद की प्रतिमां हो स्थापित
- विद्यार्थी परिषद ने दिया सीएमओ को ज्ञापन

मुरैना. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई ने विद्यार्थियों एवं युवाओं के प्रेरणाश्रोत स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा नगर में स्थापित करवाने के लिये नगर पालिका सीएमओ को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री राहुल पाराशर ने अन्य छात्रों के साथ मिलकर ज्ञापन दिया और बताया कि कैलारस नगर में कहीं पर भी स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा स्थापित नहीं है। चूंकि कैलारस में सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं अध्ययन करने के लिए नगर में बाहर से आते है एवं यहां रहते है। उनके लिये स्वामीजी की प्रतिमा प्रेरणा का स्त्रोत बन सके, इसलिये विद्यार्थी परिषद ज्ञापन के माध्यम से नगर पालिका परिषद से मांग करती है कि नगर में स्वामी विवेकानंद जी की भव्य एवं आकर्षक प्रतिमा जल्द से जल्द स्थापित करवायी जाये और उक्त कार्यवाही से सात दिवस में अभाविप को अवगत कराया जाये। इसके साथ अभाविप ने कहा कि अगर हमारी मांग नियत समय में पूरी नही होती है तो आगामी दिनों में विद्यार्थी परिषद सैकड़ों छात्रों के साथ आंदोलन करेगी एवं नगर पालिका परिषद का घेराव भी करेगी। इस अवसर पर अभाविप के नगर अध्यक्ष अरुण शर्मा, नगर मंत्री राहुल पाराशर, सहमंत्री वेद शर्मा, सहमंत्री हर्ष शिवहरे, महाविद्यालय प्रमुख रक्षपाल त्यागी, महाविद्यालय सह प्रमुख आकाश गुप्ता, विद्यालय प्रमुख नरेंद्र कुशवाह, अनिल धाकड़, मयंक भटेले, रोहन त्यागी, अनूप भदौरिया, कपिल हरदेनिया, मोनू कुशवाह, दीपक कुशवाह, दुर्योधन कुशवाह, विजेंद्र, सत्या आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Morena News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज