scriptग्रामीणों ने कहा, पहले चेकअप कराओ, उसके बाद घुसने देंगे गांव में | The villagers said, first checkup, then after that you will enter the | Patrika News

ग्रामीणों ने कहा, पहले चेकअप कराओ, उसके बाद घुसने देंगे गांव में

locationमोरेनाPublished: Apr 04, 2020 08:00:59 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

बिहार, पंजाब और सूरत से आए डेढ़ दर्जन लोगों को किया होम क्वारंटाइन

ग्रामीणों ने कहा, पहले चेकअप कराओ, उसके बाद घुसने देंगे गांव में

ग्रामीणों ने कहा, पहले चेकअप कराओ, उसके बाद घुसने देंगे गांव में

ग्रामीणों ने कहा, पहले चेकअप कराओ, उसके बाद घुसने देंगे गांव में
बिहार, पंजाब और सूरत से आए डेढ़ दर्जन लोगों को किया होम क्वारंटाइन
फोटो ०४०४२० मोर ७- चेअपक के लिए नूराबाद अस्पताल के बाहर खड़े बाहर से आए लोग
बानमोर. नूराबाद क्षेत्र के ऐसे लोग जो बिहार, पंजाब और सूरत में नौकरी करते थे, वह शनिवार की सुबह नूराबाद थाना क्षेत्र के बिचोला और अरदौनी गांव आए। ग्रामीणों ने उनको घर में घुसने से पूर्व गांव से बाहर कर दिया और कहा कि पहले नूराबाद अस्पताल चेकअप कराकर आइये, उसके बाद गांव में घुसना। उसके बाद वह लोग नूराबाद अस्पताल पहुंचे। वहां उनका चेकअप कराकर होम क्वारंटाइन किया गया है। बीएमओ डॉ रामवरन शर्मा ने बताया कि नूराबाद क्षेत्र में चार टीम तैनात की गई हैं। दो टीम हाईवे पर तथा 2 टीम गांवो में भ्रमण कर रही है। टीम में डॉ राजेश सिंह पटेल, डॉ तनुज दडोतिया, हेमंत, संजय आर्य तथा सनद शर्मा आदि शामिल हैं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नूराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा गठित टीम अभी तक करीब 1300 मरीजों का थर्मल स्कैनिंग के द्वारा परीक्षण कर चुकी हैं। बी एमओ डॉ शर्मा ने बताया है कि उनके क्षेत्र की 100 पंचायतों में करीब 175 गांव आते हैं विभिन्न क्षेत्रों से आने वाली सूचनाओं के आधार पर टीमों द्वारा मौके पर जाकर उनकी जांच की जाती है गांव में बाहर से आने वाले लोगों की जांच कर उन्हें 14 दिन तक क्वारंटाइन कर उनके हाथों में सील लगाकर छोड़ दिया जाता है जिससे अन्य लोग उनसे दूर रहें शनिवार की सुबह भी ऐसे ही डेढ़ दर्जन लोग जिनमें बच्चे भी शामिल हैं, उनको नूराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कर होम क्वारंटाइन किया गया है।
ग्रामीणों की जागरुकता से हो सका चेकअप
ग्रामीणों की जागरुकता के चलते बाहर से आए डेढ़ दर्जन लोगों को चेकअप के बाद होम क्वारंटाइन किया जा सका। अगर ग्रामीण जागरुक नहीं होते तो यह भी दुबई वाले दम्पत्ति की तरह अपने अपने घरों में जाकर सो जाते। और बाद में कुछ भी हो सकता था। इसी तरह हर कोई अपने अपने गांव, बस्ती, मौहल्ले के प्रति अलर्ट रहें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो