scriptमुरैना में तीन वारदातों में 20 लाख का माल समेट कर ले गए चोर | Thieves took away goods worth 20 lakhs in three incidents in Morena | Patrika News

मुरैना में तीन वारदातों में 20 लाख का माल समेट कर ले गए चोर

locationमोरेनाPublished: Dec 03, 2021 08:55:27 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सूने मकान को बनाया निशाना तो लालपुरा में सोते रह परिजन

मुरैना में तीन वारदातों में 20 लाख का माल समेट कर ले गए चोर

मुरैना में तीन वारदातों में 20 लाख का माल समेट कर ले गए चोर


मुरैना, पोरसा. जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सूने मकान से करीब पांच लाख रुपए और नगरा थाना क्षेत्र के लाल पुरा से दो घरों से करीब १५ लाख का सामान चोर समेटकर ले गए। पुरानी हाउसिंग बोर्ड में सुबह पुलिस के साथ पहुंचे डॉग स्कॉट ने पड़ताल की वहीं फिंगर एक्सपर्ट ने मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट लिए।
जानकारी के अनुसार पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पुरुषोत्तम बंसल के सूने मकान से अज्ञात चोर करीब पांच लाख का सामान समेटकर ले गए। पुरुषोत्तम का लडक़ा ग्वालियर में डॉक्टर है, वह पत्नी के साथ २८ नवंबर को ग्वालियर चले गए थे। २ दिसंबर की रात दस बजे घर वापस लौटे। उन्होंने मुख्य गेट का ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो आगे और पीछे गेट के ताले टूटे मिले, अंदर सामान बिखरा पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना की। पुलिस ने मौका मुआयना किया। शुक्रवार की सुबह पुलिस डॉग स्कॉट व फिंगर एक्सपर्स के साथ मौके पर पहुंची। डॉग ने कोर्ट की बाउंड्री तक काफी उछल कूद की, उसके बाद खड़ा रह गया। पुरुषोत्तम बंसल ने बताया कि लडक़े की शादी में मिले चांदी के बर्तन जिसमें दस गिलास, थाली, दो कटोरी, चम्मच, तोडिय़ा सहित अन्य आयटम वजन कुल दो किलो, सोने की जंजीर एक तोला, टॉक्स एक तोला, दो तीन अंगूठी, ५० हजार रुपए नगदी सहित करीब पांच लाख का माल चोर समेटकर ले गए। पुरुषोत्तम बंसल ने बताया कि बहुओं के जेवर बैंक के लॉकअप में रखा था अन्यथा चोर बड़ा हाथ मार ले जाते। जो जेवर गए हैं, वह पत्नी के थे। सिटी कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
लाल पुरा में दो घरों से हुई १५ लाख की चोरी ……..
नगरा थाना क्षेत्र के लाल पुरा से अज्ञात चोर दो घरों से १५ लाख का माल समेटकर ले गए। जितेन्द्र तोमर ने बताया कि गुरुवार की रात करीब 10 बजे से खाना खाकर परिवार के सभी सदस्य सो गए। अज्ञात चोर अलमारी के अंदर का लॉकर तोडक़र उसमें व बक्शे में में रखा दस तोला वजनी सोने चांदी के जेवरात जिसमें सोने की चूडी, अंगूठी के अलावा अन्य जेवर और करीब चार किलो चांदी के जेवर व ७५०० रुपए की नगदी समेटकर ले गए। उदयवीर सिंह तोमर ने रिपोर्ट की है कि रात करीब 11 बजे मै खाना खाकर अपने मकान की बैठक में, मै व मेरी पत्नी रेशमदेवी सो गये थे। मेरा लडक़ा विजयपाल सिंह व बहू सोनमदेवी अंदर कमरे में सो गये थे। सुबह करीब 5 बजे मेरे लडक़े विजयपाल के मोबाइल पर सुनील सिंह तोमर का फोन आया बोला कि मेरे घर में चोरी हो गई है। तब मेरा लडक़ा विजयपाल जागा और उसने देखा तो बगल वाले कमरे के का गेट खुला मिला तब लडक़े ने मुझे व अपनी मां रेशमदेवी को बताया। तब हम लोगो ने देखा तो मेरे कमरे मे रखे बड़े बक्से के कपड़े बिखरे पड़े थे व छोटे बक्से का कुदा टूटा था उसके अंदर रखे सोने की चैन, सोने का हार व अन्य सोने चांदी के जेवरात व नगदी रूपये व मेरी पासबुक, हाथ की घडी जो नही मिली। दोनों घरों से अज्ञात चोर करीब बीस तोला सोना, चार किलो चांदी, तीन लाख रुपए नगदी कुल १५ लाख का सामान ले गए।
जिन कमरों में सो रहे थे परिजन, उनकी लगाई बाहर से कुंडी ……….
अज्ञात चोरों ने वारदात से पूर्व उन कमरों की बाहर से कुंडी लगा दी जिनमें परिजन सो रहे थे। किसी तरह उन्होंने मोबाइल पर फोन करके एक दूसरे की कुंडी खुलवाई तब परिजन बाहर निकले तो अलमारी, बक्से के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा पड़ा मिला। उसमें रखे जेवर गायब मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो