scriptमुरैना : कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से तीन की मौत, अफरा-तफरी मची | three patient died due to lack of oxygen in covid ward | Patrika News
मोरेना

मुरैना : कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से तीन की मौत, अफरा-तफरी मची

कोरोना संक्रमण से सीएसपी कार्यालय के कर्मचारी की भी मौत

मोरेनाApr 26, 2021 / 11:43 pm

हुसैन अली

मुरैना : कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से तीन की मौत, अफरा-तफरी मची

मुरैना : कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से तीन की मौत, अफरा-तफरी मची

मुरैना. जिला अस्पताल कोविड आइसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं रात में सीएसपी कार्यालय के एक कर्मचारी भी मौत हो गई। इस तरह कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है। ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से कोविड वार्ड में चीख पुकार मच गई। मरीज और अटेंडर इधर-उधर दौडऩे लगे। उस समय जिम्मेदार अधिकारी नदारद थे। कुछ ही देर में सिविल सर्जन, एसडीएम व नगर निगम आयुक्त अस्पताल पहुंचे और आइसीयू व चिल्ड्रन वार्ड से सिलेंडर मंगवाकर ऑक्सीजन की व्यवस्था सुचारू की गई। कलेक्टर की संवेदनहीनता देखिए कि तीन लोगों की मौत के बाद भी जिला अस्पताल नहीं पहुंचे।
यहां बता दें कि कोविड आइसीयू में 14 पलंग हैं, उसमें ऑक्सीजन की सप्लाई का सेंट्रलाइज सिस्टम हैं। सोमवार की सुबह 10.45 से 11.05 बजे तक सिलेंडरों में ऑक्सीजन खत्म होने पर सप्लाई रुक गई और भर्ती मरीज वीरेन्द्र कुमार जैन ७० वर्ष निवासी अंबाह, महेन्द्र कुलश्रेष्ठ ७४ वर्ष निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं धर्मेन्द्र भदौरिया ४६ वर्ष निवासी न्यू गांधी कॉलोनी की सांसें थम गई। रविवार-सोमवार की दरमियानी रात को सीएसपी कार्यालय में पदस्थ प्रधान आक्षक लक्ष्मण सिंह की मौत हो गई। उनको रविवार को ही भर्ती कराया था। उनका ऑक्सीजन लेवल गिरा हुआ था।
क्या कहते हैं अटेंडर व परिजन

सुबह के समय मैंने पिताजी वीरेन्द्र कुमार जैन को चाय पिलाई, बिस्किट खिलाए। 10 बजे के करीब मंै काम से चला आया था, लेकिन पड़ोसी को नंबर दे आया था। एक घंटे बाद फोन आया कि आपके पिताजी शांत हो गए। वहां पहुंचा तो चला कि ऑक्सीजन सप्लाई प्रभावित होने से उनकी मौत हुई है।
बॉबी जैन, अंबाह
– कोविड आइसीयू में मेरे बड़े भाई भर्ती हैं। सुबह करीब 20 मिनट के लिए ऑक्सीजन खत्म हो गई थी, सिलेंडर बदलने वाला कोई नहीं था। एक वार्ड बॉय रहता है। सिलेंडर खत्म होने पर अटेंडर को चिल्लाना पड़ता है तब सिलेंडर बदलता है। कई बार मैं स्वयं सिलेंडर उठाकर लाया हूं।
राहुल तोमर, अटेंडर

Home / Morena / मुरैना : कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से तीन की मौत, अफरा-तफरी मची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो