scriptआकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत | Three people died due to lightning | Patrika News

आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

locationमोरेनाPublished: Sep 21, 2021 10:06:18 pm

Submitted by:

Ashok Sharma

– शहर के राजू बुक सेंटर के बगल में पत्थर के फड़ की घटना

आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत

आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत


मुरैना. अम्बाह में आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को तीन लोगों की मौत हो गई। मामला शहर के पोरसा रोड पर राजू बुक सेंटर के बगल में पत्थर के फड़ का है जहां पर मंगलवार की दोपहर डेढ़ बजे अचानक गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आकर लोकेंद्र सिंह तोमर (२१) पुत्र बाबू सिंह तोमर निवासी गोले की गढ़ी, धर्मवीर प्रजापति (२०) पुत्र भागीरथ प्रजापति निवासी पूठ रोड सहित पत्थर फड़ के संचालक रामबीर सिंह तोमर निवासी एमएलडी कॉलोनी उम्र 60 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक लोकेंद्र की शादी को अभी 2 साल ही हुए है एक साल का एक बच्चा है। मृतक युवक धर्मवीर ट्रैक्टर चालक है ईंट व पत्थर अपने ट्रैक्टर के माध्यम से ले जाता है। मृतक रामवीर सिंह आर्मी से रिटायर्ड फौजी है अम्बाह एमएलडी कॉलोनी ने निवासरत है मूलत: रूअर गांव के है। डॉक्टर ने तीनों को मौके मृत घोषित कर दिया था किन्तु लोकेंद्र के परिजन संतुष्टि के लिए लोकेंद्र को मुरैना लेकर गए वहां भी डॉक्टर में लोकेंद्र को मृत ही बताया। यह तीनों पत्थर के फड़ पर बारिश से बचने के लिए शीशम के पेड़ के नीचे बैठे थे। घटना के बाद मोके पर मौजूद लोग तीनों लोगों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृतक घोषित कर दिया। इस घटना से अम्बाह शहर में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक कमलेश जाटव, एसडीएम राजीव समाधिया, एसडीओपी अशोक सिंह जादौन, टीआई रविंद्र सिंह, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अखिलेश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों के स्वजनों को सांत्वना देते हुए देते हुए हर संभव मदद देने की बात कही है। इस मौके पर प्राथमिक सहायता के तौर पर प्रशासन ने रेडक्रॉस के माध्यम से विधायक कमलेश जाटव द्वारा मृतकों के परिजनों को दस दस हजार की सहायता राशि भी उपलब्ध कराई गई। मंगलवार को नगर अम्बाह सहित ग्रामीण क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई है। ऐसे में आकाश में जैसे ही बिजली कडक़ती है, तो लोगों की धडक़नें बढ़ जाती हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान बचाव के लिए किसी पेड़ के नीचे पनाह ना लें क्योंकि बिजली गिरने की ज्यादा आशंका पेड़ पर ही होती है। बिजली इतनी खतरनाक था कि वह स्थित 3 कबूतर भी झुलझ कर मौके पर ही खत्म हो गए। इसके साथ ही खजूरी गांव में उम्मेद सिंह तोमर पुत्र राम बहादुर सिंह तोमर के यहां गाय और भैंस दोनों आकाशीय बिजली गिरने के उपरांत खत्म हो गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो